12,600 करोड़ के पीएनबी घोटाले मामले में जांच का दायरा अब दूसरे बैंकों की तरफ भी बढ़ चला है. गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने इस मामले में अब देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक ICICI बैंक की चंदा कोचर, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा और पंजाब नेशननल बैंक के एमडी और सीईओ सुनील मेहता को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
#BREAKING -- SFIO summons ICICI Bank's Chanda Kochhar and Axis Bank MD Shikha Sharma in PNB scam case | @Ashish_Mehrishi with more details #BigBankScam pic.twitter.com/O99vbMEDeQ
— News18 (@CNNnews18) March 6, 2018
Serious Fraud Investigation Office (SFIO) had issued letters to some banks asking to explain about the working capital facility given to #Gitanjali group: Sources
— ANI (@ANI) March 6, 2018
यह दोनों टॉप बैंक अधिकारी उस कंसोर्टियम की सदस्य थीं, जिन्होंने नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि ग्रुप के लिए 3280 करोड़ रुपए के बैंक कर्ज को मंजूरी दी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, एसएफआईओ ने 10 दिन पहले चंदा कोचर और शिखा शर्मा को समन भेजा था. चंदा कोचर को मंगलवार को पेश होना था, लेकिन उन्होंने निजी वजहों का हवाला देते हुए पेशी के लिए 10 दिनों की मोहलत मांगी है.
एसएफआईओ इस मामले में इन दोनों के अलावा उस कंसोर्टियम में शामिल सभी 31 बैंकों के अधिकारियों से पूछताछ की भी तैयारी में है. इस सिलसिले में स्टेट बैंक ऑफ जयपुर, करुर वैश्य बैंक सहित अन्य बैंकों के अधिकारियों को भी जल्द पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है.
Consortium of 31 banks had given working capital facility to Gitanjali Group. SFIO had earlier summoned PNB, now summons issued to few other banks: Sources
— ANI (@ANI) March 6, 2018
सीबीआई ने मंगलवार सुबह पीएनबी घोटाले मामले में गीतांजलि ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट (ऑपरेशंस) विपुल चैतालिया को विदेश से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया. सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, 'विपुल चितालिया से पूछताछ की जा रही है.'
CBI detained Vipul Chitalia, Vice-President Banking Operations of Gitanjali Group at Mumbai Airport for questioning #PNBScam
— ANI (@ANI) March 6, 2018
नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों से सांठगांठ कर 12,600 करोड़ रुपए के हेरफेर का आरोप है. इसके अलावा उनपर अतिरिक्त 1,200 करोड़ रुपए की भी गड़बड़ी का आरोप है. इस मामले का खुलासा बीते 26 फरवरी को हुआ था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.