live
S M L

लगभग एक महीने से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्यों!

तेल कंपनियों ने 29 मई के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, शनिवार को दिल्ली में कीमतें 76 रुपए से नीचे आ गई

Updated On: Jun 23, 2018 07:51 PM IST

FP Staff

0
लगभग एक महीने से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्यों!

लगातार कई दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद अब करीब महीने भर से कीमतों में कटौती देखने को मिल रही है. तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) की तरफ से 2 दिन तक पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 9 पैसे प्रति लीटर कम हुई है. मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. 29 मई को अपना अब तक का उच्‍च स्‍तर छूने के बाद ईंधन के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है. इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी.

पेट्रोल की नई दरें

शनिवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 75.93 रुपए लीटर है, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 76.02 रुपए प्रति लीटर था. मुंबई में पेट्रोल 83.61 रुपए प्रति लीटर है. शुक्रवार को वहां 83.74 रुपए लीटर का भाव था. चेन्‍नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 78.80 रुपए और 78.61 रुपए लीटर है. शुक्रवार को यहां भाव क्रमश: 78.89 रुपए और 78.70 रुपए लीटर था. पेट्रोल की कीमत में शनिवार को 7 से 13 पैसे के बीच कटौती हुई है.

डीजल की नई दरें

दिल्‍ली में शनिवार को डीजल की कीमत भी 10 पैसे लीटर घटी है, यहां नया भाव 67.61 रुपए लीटर है. मुंबई में डीजल का भाव 71.87 रुपए प्रति लीटर है, शुक्रवार को यहां भाव 71.99 रुपए लीटर है. कोलकाता में डीजल का भाव 70.16 रुपए लीटर है, चेन्‍नई में इसका भाव 71.36 रुपए लीटर है. 23 जून को सुबह 6 बजे से नए रेट लागू हो गए हैं.

क्यों कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

शुक्रवार को ओपेक देशों द्वारा जुलाई से प्रतिदिन 10 लाख बैरल कच्चे तेल (क्रूड) उत्‍पादन बढ़ाने की घोषणा की है. इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें गिर गईं. इसी का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिल रहा हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi