live
S M L

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में अब 86.72 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल

पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन आसमान छूते जा रहे हैं. लगातार 10 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है

Updated On: Sep 04, 2018 12:25 PM IST

FP Staff

0
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में अब 86.72 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल

पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन आसमान छूते जा रहे हैं. लगातार 10 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 79.31 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया, जब कि डीजल 71.34 रुपए प्रती लीटर पर पहुंच गया, जो दिल्ली में डीजल का अब तक का सबसे ऊंचला स्तर है.

इससे पहले सोमवार को भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 39 पैसे प्रती लीटर की बढ़ोतरी की गई.

बात करें मुंबई की तो वहां के लोगों के और भी बुरा हाल है. लगातार बढ़ते दाम के चलते मुंबई में अब पेट्रोल 86.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है. जब कि डीजल 75.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi