पेट्रोल-डीजल की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कीमतों में इजाफे का यह सिलसिला आज यानी रविवार को भी नहीं रूका. पेट्रोल 28 पैसे महंगा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 18 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं.
रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 81.91 रुपए जबकि डीजल 73.72 रुपए हो गया है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम अब 89.29 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल यहां 78.26 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
Petrol at Rs 81.91/litre (increase by Rs 0.28/litre) and diesel at Rs 73.72/litre (increase by Rs 0.18/litre) in Delhi. Petrol at Rs 89.29/litre (increase by Rs 0.28/litre) and diesel at Rs 78.26/litre (increase by Rs 0.19/litre) in Mumbai. pic.twitter.com/sTBpMOHzDC
— ANI (@ANI) September 16, 2018
इस बीत देश की जनता जहां तेल की मार से कराह रही है वहीं नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले इससे बेपरवाह बने हुए हैं. शनिवार को उनसे पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेफिक्र अंदाज में कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े या घटे उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
I'm not suffering from rising fuel prices as I am a minister. I may suffer if I lose my ministerial post. It's understandable that people are suffering from rising fuel prices & it's the duty of the govt to reduce them: Union Minister Ramdas Athawale in Jaipur #Rajasthan. (15.09) pic.twitter.com/H4F7e7Zhqt
— ANI (@ANI) September 15, 2018
अठावले ने कहा, 'मैं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान नहीं हूं. क्योंकि मैं मंत्री हूं इसलिए मुझे पेट्रोल और डीजल खरीदना नहीं पड़ता. मेरा मंत्री पद जाएगा तो मैं परेशान हो जाऊंगा. लेकिन जनता परेशान है. इसे समझ सकते हैं और कीमतें कम करने का दायित्व सरकार का है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.