live
S M L

इंदिरा नूयी 3 अक्टूबर को छोड़ेंगी Pepsico के CEO का पद, रेमन लेंगे जगह

साल 2006 में वह कंपनी की सीईओ बनी थी. तब से अब तक वह इस पद पर हैं, अब उनकी जगह रेमन लेगुआर्टा कंपनी के नए सीईओ बनेंगे

Updated On: Aug 06, 2018 05:50 PM IST

FP Staff

0
इंदिरा नूयी 3 अक्टूबर को छोड़ेंगी Pepsico के CEO का पद, रेमन लेंगे जगह

इंदिरा नूयी अब पेप्सिको के सीईओ का पद छोड़ देंगी. सोमवार को कंपनी ने यह जानकारी दी. नूयी पिछले 12 साल से पेप्सिको की सीईओ थीं. इस साल अक्टूबर में नूयी अपना पद छोड़ने वाली हैं. उनकी जगह अब रेमन लगुआर्टा लेंगे. वह कंपनी के यूरोपीयन सब-सहारा अफ्रीका के सीईओ थे.

इंदिरा साल 1994 में पेप्सिको के साथ जुड़ी थी. इसके 10 साल बाद वह कंपनी की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनीं. साल 2006 में वह कंपनी की सीईओ बनी थी. तब से अब तक वह इस पद पर हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई का कहना है कि वह तीन अक्टूबर को कंपनी के सीईओ का पद छोड़ देंगी. उनकी जगह रेमन लेगुआर्टा कंपनी के नए सीईओ बनेंगे.

नूयी 62 साल की हैं और पिछले 24 साल से वह इसी कंपनी में बनी हुई हैं. 2019 की शुरुआत तक वह कंपनी के बोर्ड की चेयरमैन रहेंगी. उनकी जगह अब रेमन लगुआर्टा लेंगे जो पिछले 22 साल से पेप्सिको में हैं. 2006 में नूयी के सीईओ बनने के बाद से कंपनी के शेयरों में 78 फीसदी का उछाल आ चुका है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi