इंदिरा नूयी अब पेप्सिको के सीईओ का पद छोड़ देंगी. सोमवार को कंपनी ने यह जानकारी दी. नूयी पिछले 12 साल से पेप्सिको की सीईओ थीं. इस साल अक्टूबर में नूयी अपना पद छोड़ने वाली हैं. उनकी जगह अब रेमन लगुआर्टा लेंगे. वह कंपनी के यूरोपीयन सब-सहारा अफ्रीका के सीईओ थे.
After 12 years as CEO, Indra K. Nooyi will step down Oct 3, 2018. Her leadership and vision propelled our performance, transformed our company and embedded sustainability into everything we do. Thank you, @IndraNooyi! https://t.co/gq2LwrwI0Q pic.twitter.com/uhEIeRaWfv
— PepsiCo (@PepsiCo) August 6, 2018
इंदिरा साल 1994 में पेप्सिको के साथ जुड़ी थी. इसके 10 साल बाद वह कंपनी की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनीं. साल 2006 में वह कंपनी की सीईओ बनी थी. तब से अब तक वह इस पद पर हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई का कहना है कि वह तीन अक्टूबर को कंपनी के सीईओ का पद छोड़ देंगी. उनकी जगह रेमन लेगुआर्टा कंपनी के नए सीईओ बनेंगे.
Ramon Laguarta has been unanimously elected by the board of directors to succeed Indra K. Nooyi as CEO, on Oct 3, 2018: PepsiCo
— ANI (@ANI) August 6, 2018
नूयी 62 साल की हैं और पिछले 24 साल से वह इसी कंपनी में बनी हुई हैं. 2019 की शुरुआत तक वह कंपनी के बोर्ड की चेयरमैन रहेंगी. उनकी जगह अब रेमन लगुआर्टा लेंगे जो पिछले 22 साल से पेप्सिको में हैं. 2006 में नूयी के सीईओ बनने के बाद से कंपनी के शेयरों में 78 फीसदी का उछाल आ चुका है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.