live
S M L

विकास दर में गिरावट पर बोले चिदंबरम: सरकार के दावों की हवा निकली

चिदंबरम ने कहा कि अगर चौथी तिमाही में विकास दर और गिरती है तो इससे यह सरकार पूरी तरह बेनकाब हो जाएगी

Updated On: Mar 01, 2019 01:24 PM IST

Bhasha

0
विकास दर में गिरावट पर बोले चिदंबरम: सरकार के दावों की हवा निकली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विकास दर में गिरावट आने को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इससे सरकार के दावों की हवा निकल गई है.

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘वित्त वर्ष 2018-19 की तिमाही विकास दर ने सरकार के दावों की हवा निकाल दी है. पहली तिमाही में 8 फीसदी, दूसरी तिमाही में सात फीसदी और तीसरी तिमाही में 6.6 फीसदी.’ उन्होंने कहा कि अगर चौथी तिमाही में विकास दर और गिरती है तो इससे यह सरकार पूरी तरह बेनकाब हो जाएगी.

इसके साथ ही चिदंबरम ने बीजेपी के चुनावी कैंपेन पर भी निशाना साधा और कहा कि विकास दर में गिरावट बीजेपी सरकार में ही मुमकिन है.

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर गिरकर 6.6 फीसदी रही. यह पांच तिमाहियों का निचला स्तर है. पहली तिमाही में विकास दर 8.2 फीसदी, जबकि दूसरी तिमाही में विकास दर 7.1 फीसदी रही.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi