साल की शुरुआत और मौसम के एंड में ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स और ई-कॉमर्स कंपनियों ने एक के बाद एक सेल की लाइन लगा दी है. myntra की एंड ऑफ सीज़न सेल हो या फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल. ऐमजॉन की ग्रेट इंडियन सेल हो या ग्रोफर्स की ग्रैंड ऑरोंज सेल. हर तरफ सेल ही सेल है. इस बीच हम ग्राहकों के लिए ये समय सैलरी का एक हिस्सा बचा के शॉपिंग करने के लिए परफेक्ट है. आप इन साइट्स पर ठंड के सस्ते कपड़े से लेकर सस्ते गैजेट्स, ग्रॉसरी (यानी घर का सामान), टीवी, अलमीरा सबकुछ किफायती दामों में खरीद सकते हैं.
कौन सी साइट से कौन सी चीज सस्ती और अच्छी मिलेगी, यह बताना हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे में इन साइट्स, इन पर मिलने वाली चीजें और इनके ऑफर्स के बारे में अच्छे से जान लें.
MYNTRA
myntra कपड़ों के मामले में विश्वसनीय साइट है. यहां आपको ठंड से लेकर गरमी तक के कपड़े, जूते, सैंडल, चप्पल सब मिल जाएंगे. myntra ने 'इट्स टाइम टू ब्रेक दी रूल्स' टैग से Right to fashion SALE शुरू की है. यह सेल 19 जनवरी यानी आज से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगा. सेल में आपको सभी छोटे-बड़े ब्रैंड्स पर कम से कम 30 और अधिक से अधिक 80 % की छूट मिलेगी.
FLIPKART
फ्लिपकार्ट यानी गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की साइट. वैसे साइट पर फैशन, ग्रॉसरी सब कुछ उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट पर कपड़े भी अच्छे मिलते हैं. वैसे बात सेल की हो रही है तो, बता दें प्लिपकार्ट ने The republic day sale का ऐलान किया है. सेल 20 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगा.
- टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 75% तक की छूट - मोबाइल, टैबलेट्स जैसे गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट - फैशन यानी कपड़ों पर 40-80% तक की छूट - होम और फर्निचर पर 40-80 % की छूट - वहीं ग्रॉसरी (घर के सामान) पर 90% तक की छूट
स्मार्टफोन पर कुछ विशेष ऑफर
- सेल में रेडमी नोट 6 pro 12,999 रु में मिलेगा. जबकि इसकी कीमत 15,999 रु है.
- गैलेक्सी S8 पर भारी डिस्काउंट मिलने जा रहा है. फोन की कीमत जहां 49,990 रु है. वहीं सेल में आपको ये 30,990 रुपए में मिलेगा.
- नोकिया 5.1 प्लस फोन 9,999 में तो नोकिया 6.1 प्लस फोन 14,999 में आपको मिल सकेगा.
-Google Pixel 3 या Pixel 3 XL पर भी 5 हज़ार तक की छूट के खास ऑफर.
- iPhone पर भी मिलेंगे बेहतरीन ऑफर्स
AMAZON
ऐमजॉन इस साल की पहली और सबसे बड़ी सेल ‘Great Indian Sale’ की शुरुआत हो गई है. आज 12 बजे से इस सेल का फायदा सिर्फ ऐमजॉन के प्राइम मेंबर्स ही उठा सकते हैं, बाकी ग्राहकों के लिए सेल 20 जनवरी से शुरू होकर 23 तक चलेगी. तीन दिन तक चलने वाली इस सेल HDFC के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है.
ऐमजॉन ने इस 'ग्रेट इंडियन सेल' में मोबाइल, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट पर बेहतरीन ऑफर्स पेश कर रही है. आईए देखते हैं किन प्रोडक्ट्स पर कितना फायदा उठा सकते हैं आप.
कुछ खास ऑफर
- OnePlus 6T को एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,000 रुपए के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.
- Redmi Y2 10,499 रुपए के बजाय 7,999 रुपए में बेचा जा रहा है.
- पॉपुलर स्मार्टफोन Realme U1 को ग्राहक 10,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसकी असली कीमत 12,999 रुपए है.
- Honor 8X को 2,000 के एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदा जा सकता है.
- सेल में होम, किशन के प्रोडक्ट्स पर 75% की छूट और इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 60% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें ग्राहक No cost EMI और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
- सेल में Samsung Full HD Smart TV को 58,900 रुपए के बजाय 36,990 रुपए में उपलब्ध है.
- वॉशिंग मशीन पर 11,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है.
GROFERS
grofers पर घर के सभी जरूरी सामान मिलते हैं. आज यानी 19 जनवरी से इस पर ग्रैंड ऑरेंज बैग डेस सेल की शुरूआत हो चुकी है. यह सेल 27 जनवरी तक चलेगी. - इसमें 100% कैशबैक के साथ buy 2 get 1 free,buy 1 get 1 free जैसे कई ऑफर उपलब्ध हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.