नोटबंदी को लेकर एक के बाद एक ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं, जिससे सरकार की छीछालेदर हो रही है. अभी कुछ दिनों पहले आरबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोटबंदी के बाद 99 फीसदी 500 और 1000 रुपए के नोट बैंक में वापस आ गए. यह रिपोर्ट आने के बाद अरुण जेटली को यह सफाई देनी पड़ी कि बैंकिंग सिस्टम में लौटे 500 और 1000 रुपए के 99 फीसदी नोट वापस आने का मतलब यह कतई नहीं है कि वह ब्लैक मनी है.
क्या है नया मामला?
आरबीआई ने संसदीय समिति को कहा है कि उसे यह पता ही नहीं है कि नोटबंदी से कितना ब्लैकमनी सिस्टम से बाहर निकला है. आरबीआई ने एक अनुमान जताते हुए कहा था कि 15.28 लाख करोड़ 500 और 1000 रुपए के नोट बैंकिंग सिस्टम में आ गए हैं. हालांकि साथ में रिजर्व बैंक ने यह भी कह दिया कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इससे कितना ब्लैकमनी मार्केट से बाहर निकला है.
फिर लगेगा नोटबंदी का झटका?
आम आदमी नोटबंदी के दर्द को भले ही भूल गया हो लेकिन अर्थव्यवस्था पर इसका असर साफ नजर आ रहा है. यह नोटबंदी का ही असर है कि जून 2017 तिमाही जीडीपी की ग्रोथ 5.7 फीसदी रही. पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 2.2 फीसदी कम है. आरबीआई ने यह भी कहा कि उसे नहीं पता कि नोटबंदी को नियमित तौर पर लागू करने की कोई योजना है कि नहीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.