live
S M L

उर्जित पटेल का इस्तीफा: RBI किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं है, चाहे गवर्नर ही क्यों ना हो

Updated On: Dec 11, 2018 03:34 PM IST

FP Staff

0
उर्जित पटेल का इस्तीफा: RBI किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं है, चाहे गवर्नर ही क्यों ना हो

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा है कि RBI एक प्रोफेशनल संस्थान है और इसका काम पहले की तरह चलता रहेगा. RBI गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा देने पर राजीव कुमार ने कहा, 'यह किसी एक शख्स पर निर्भर नहीं करता. चाहे वह गवर्नर ही क्यों ना हो. पटेल ने पिछले दो साल में काफी अच्छा काम किया है. अब पटेल के इस्तीफे के बाद RBI जरूरत के हिसाब से काम करेगी.'

कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘RBI की संस्थागत क्षमताएं बहुत मजबूत हैं और बाजार और अर्थव्यवस्था के लिए जो जरूरी होगा, वह करेगा.’उन्होंने कहा, ‘वास्तव में RBI लंबे समय से दृढ  खड़ा एक ऐसा पेशेवर संस्थान है कि इसका कामकाज चलता रहेगा.’सरकार और पटेल के बीच केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता लेकर तनाव था. हालांकि पटेल ने अपने पद छोड़ने का कारण निजी बताया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi