live
S M L

Nissan मोटर के चेयरमैन Carlos Ghosn भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

योमीयूरी न्यूज के अनुसार कार्लोस को टोक्यो में गिरफ्तार किया गया. उन पर जापान की एक वित्तीय कंपनी से धोखाधड़ी का आरोप है

Updated On: Nov 20, 2018 11:45 AM IST

FP Staff

0
Nissan मोटर के चेयरमैन Carlos Ghosn भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

निसान मोटर के चेयरमैन कार्लोस घोश्न (Carlos Ghosn) को गिरफ्तार कर लिया गया है. योमीयूरी न्यूज के अनुसार उन्हें टोक्यो में गिरफ्तार किया गया. कार्लोस पर जापान की एक वित्तीय कंपनी से धोखाधड़ी का आरोप है.

जापानी अखबार आशी की खबर के अनुसार कार्लोस ने कंपनी के वितीय दस्तावेजों के साथ हेराफेरी की है. अखबार के मुताबिक उन्होंने कंपनी को बिना बताए टोक्यो में अपने लिए वकील हायर कर लिया है. निसान के प्रवक्ता से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी से इनकार किया.

कार्लोस घोश्न की गिरफ्तार की खबर आने के बाद कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत  की गिरावट दर्ज की गई है.

निसान मोटर के अलावा कार्लोस घोश्न फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ के भी चेयरमैन और सीईओ हैं. कार्लोस ने वर्ष 2017 में निसान मोटर के सीईओ का पद छोड़ दिया था. हालांकि वो अभी भी कंपनी के चेयरमैन बने हुए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi