निसान मोटर के चेयरमैन कार्लोस घोश्न (Carlos Ghosn) को गिरफ्तार कर लिया गया है. योमीयूरी न्यूज के अनुसार उन्हें टोक्यो में गिरफ्तार किया गया. कार्लोस पर जापान की एक वित्तीय कंपनी से धोखाधड़ी का आरोप है.
जापानी अखबार आशी की खबर के अनुसार कार्लोस ने कंपनी के वितीय दस्तावेजों के साथ हेराफेरी की है. अखबार के मुताबिक उन्होंने कंपनी को बिना बताए टोक्यो में अपने लिए वकील हायर कर लिया है. निसान के प्रवक्ता से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी से इनकार किया.
Nissan Chairman Carlos Ghosn arrested on corruption charges, reports Reuters quoting Yomiuri News (Image source: Reuters) pic.twitter.com/JeJCRUp4zN
— ANI (@ANI) November 19, 2018
कार्लोस घोश्न की गिरफ्तार की खबर आने के बाद कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
निसान मोटर के अलावा कार्लोस घोश्न फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ के भी चेयरमैन और सीईओ हैं. कार्लोस ने वर्ष 2017 में निसान मोटर के सीईओ का पद छोड़ दिया था. हालांकि वो अभी भी कंपनी के चेयरमैन बने हुए हैं.
शिवपाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि उन्हें एक फौजी के बदले 10 आतंकियों का सिर लाना चाहिए
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, उसे बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे.'
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने 'राहुल गांधी के निर्देश पर' बयान दिया.
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें