इंडिया में होंडा की सबसे लोकप्रिय कार में से एक Honda Civic लंबे अरसे के बाद कमबैक के लिए तैयार है. Honda Cars India ने 2013 में गिरती डिमांड के चलते Civic को मार्केट से हटा लिया था और कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. नई सिविक की पहली झलक Indian Auto Expo 2018 में देखने को मिली थी. और अब मार्च, 2019 तक ये लॉन्च हो सकती है
बुकिंग शुरू
सिडान क्लास Civic के लुक्स और स्टाइलिंग के बहुत से फैंस हैं और लोगों को काफी समय से इस कार के नए मॉडल का इंतजार था. इसे देखते हुए कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है. होंडा के डीलर्स 51,000 रुपए में सिविक की बुकिंग कर रहे हैं.
नई सिविक है पूरी अलग
दमदाम इंजन और बेमिसाल लुक सिविक की पहचान रहा है. इस बार भी कंपनी ने कार का लुक बेहद आकर्षक रखा है. New Civic 2019 में नए हैडलैंप्स, ग्रिल्स, बंपर और टेल लैंप्स हैं. कार का डिजाइन पुरानी सिविक से एक दम अलग है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इंजन की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.8-litre i-VTEC इंजन होगा. जब कि डीजल वेरिएंट में 1.6-litre i-DTEC इंजन होगा.
किससे होगी टक्कर
सिविक प्रीमियम सिडान सेगमेंट की कार है और उसका मुकाबला कई गाड़ियों से होने वाला है. इस सेगमेंट में सिविक को कॉम्पटिशन देने के लिए मार्केट में पहले से ही स्कोडा की ऑक्टाविया, टोयोटा कोरोला ऑलटिस, हुंडई इलांट्रा से होगी.
कीमत
कंपनी नई Civic का प्राइस 16 लाख रुपए से 22 लाख रुपए (ex-showroom) रख सकती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.