देश में पिछले छह साल में पेट्रोल पंपों की संख्या में 45 प्रतिशत का उछाल आया है. संभवत: यह दुनिया में सर्वाधिक वृद्धि है. सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र की कंपनियां खुदरा बिक्री को लेकर होड़ में आगे आई हैं.
पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश में अक्टूबर के अंत में 60,799 पेट्रोल पंप हैं और इस मामले में भारत केवल अमेरिका तथा चीन से ही पीछे है.
वर्ष 2011 में देश में 41,947 पेट्रोल पंप थे जिसमें से 7.1 प्रतिशत (2,983) रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एस्सार ऑयल जैसी निजी कंपनियां चला रही थी.
आंकड़े के अनुसार आज 5,474 या 9 प्रतिशत का परिचालन निजी कंपनियां कर रही हैं. इसमें एस्सार 3,980 पेट्रोल पंपों का परिचालन कर रही हैं. अमेरिका तथा चीन में एक-एक लाख पेट्रोल पंप हैं.
दुनिया के कई देशों में पेट्रोल पंपों की संख्या कम हुई है क्योंकि उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन तथा ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत का उपयोग करना शुरू किया है. वहीं दूसरी तरफ भारत में यह बढ़ी है जो दुनिया का तेजी से बढ़ता तेल ग्राहक है.
भारत 2015 में जापान को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका तथा चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन गया है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान ईंधन खपत में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार 2011 से 2017 के बीच 18,852 पेट्रोल पंप जोड़े गए. कुल 60,799 पेट्रोल पंपों में से 55,325 सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों के हैं.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 26,489 पेट्रोल पंपों का परिचालन कर रही है जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) 14,675 पेट्रोल पंपों का परिचालन कर रही है। वहीं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंपों की संख्या 14,161 है.
निजी क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1,400 तथा रायल डच शेल के 90 पेट्रोल पंप हैं. आंकड़े के अनुसार 1,273 सीएनजी स्टेशन हैं. इसमें सर्वाधिक 423 दिल्ली में हैं.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.