live
S M L

'अनबन' को सार्वजनिक करने पर RBI से नाराज है केंद्र सरकार, उर्जित पटेल को मान रही जिम्मेदार

मोदी सरकार के अधिकारियों और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में अनबन की खबरें काफी समय से आ रही हैं

Updated On: Oct 30, 2018 02:46 PM IST

FP Staff

0
'अनबन' को सार्वजनिक करने पर RBI से नाराज है केंद्र सरकार, उर्जित पटेल को मान रही जिम्मेदार

मोदी सरकार के अधिकारियों और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में अनबन की खबरें काफी समय से आ रही हैं. सरकारी अधिकारी आरबीआई द्वारा सरकार के साथ खटपट के बारे में खुले तौर पर बोलने को लेकर नाराज हैं और इसके लिए वो आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से निवेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच देश की छवि खराब होगी.

आरबीआई के डिप्‍टी गवर्नर विरल आचार्य ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि केंद्रीय बैंक की स्‍वायत्तता को हल्‍के में लेना विनाशकारी हो सकता है. उनका बयान सरकार की ओर से नीतियों में छूट और आरबीआई की ताकतों में कमी करने के दबाव की ओर इशारा था. शीर्ष कारोबारियों को अपने भाषण में आचार्य ने कहा, 'जो सरकारें केंद्रीय बैंक की स्‍वायत्तता का आदर नहीं करतीं, उन्‍हें आज नहीं तो कल बाजार की नाराजगी और आर्थिक आग की आंच झेलनी पड़ती है. इसके बाद वे उस दिन को कोसेंगे जब उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण नियामक संस्‍थान की अनदेखी की थी.'

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सरकार आरबीआई की स्‍वायत्तता और आजादी का सम्मान करती है, लेकिन आरबीआई को भी उसकी जिम्मेदारी समझनी होगी. वहीं पीएमओ के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आरबीआई ने मामला पब्लिक कर दिया. सरकार इससे बेहद नाराज है. आरबीआई से ऐसी उम्मीद नहीं थी.

मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में केंद्र सरकार ने आरबीआई से कुछ बैंकों को कर्ज देने के नियमों में थोड़ी छूट देने को कहा था. साथ ही सरकार आरबीआई की नियामक ताकतों में कटौती करने की कोशिश कर रही है. सरकार पेमेंटस सिस्‍टम के लिए नया नियामक बनाना चाहती है. वहीं कुछ दिन पहले ही संसद की एक समिति ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को भी सरकार के नोटबंदी के कदम के बारे में जानकारी लेने के लिए तीसरी बार तलब किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi