live
S M L

एनपीए से निपटने के लिए 4 बैंकों का विलय करने की तैयारी में सरकार

स्टेटे बैंक ऑफ इंडिया के मर्जर से मिली सफलता से उत्साहित केंद्र सरकार एक और बैंक मर्जर करने जा रही है

Updated On: Jun 05, 2018 11:30 AM IST

FP Staff

0
एनपीए से निपटने के लिए 4 बैंकों का विलय करने की तैयारी में सरकार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मर्जर से मिली सफलता से उत्साहित केंद्र सरकार एक और बैंक मर्जर करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, ओरिएंटल बैंक और सेंट्रल बैंक का मर्जर कराने का प्लान कर रही है. 31 मार्च को वित्तीय वर्ष खत्म होने तक इन बैंकों को 21,646.38 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा.

आपको बता दें कि 1 अप्रैल, 2017 में सरकार ने एसबीआई के पांच एसोसिएट बैंक और भारतीय महिला बैंक का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ विलय कर दिया था. ऐसा करके सरकार की मंशा एसबीआई को दुनिया के 50 टॉप बैंकों में शामिल करना था. वहीं अगर सरकार का नया प्लान भी कारगर साबित होता है, तो देश को 16.58 ट्रिलियन रुपए की संपत्ति के साथ एसबीआई के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक मिल जाएगा.

लोन के मुद्दे से निजात पाने के लिए सरकार बड़े बैंक बनाने की दिशा में काम कर रही है. पिछले तीन सालों में बैंकों को लोन को लेकर बड़े झटके लगे हैं, जब कि नए लोन की डिमांड गिरती जा रही है. इसके चलते टोटल लोन के मुकाबले बैड लोन का पर्सेंटेज काफी बढ़ गया है. कुल बैड लोन का आंकड़ा 10 लाख करोड़ के पार जा चुका है और इनमें 8.9 लाख करोड़ शेयर सरकारी बैंकों के हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi