live
S M L

एपल को पीछे छोड़ माइक्रोसॉफ्ट बनी अमेरिका की सबसे टॉप कंपनी

अगस्त में एपल पहली बार 1 डॉलर ट्रिलयन वाली पहली यूएस कंपनी बनी थी जो कि बीते शुक्रवार को 746.8 बिलियन डॉलर पर उतर आई

Updated On: Nov 24, 2018 05:07 PM IST

FP Staff

0
एपल को पीछे छोड़ माइक्रोसॉफ्ट बनी अमेरिका की सबसे टॉप कंपनी

एपल को पछाड़ कर माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की सर्वश्रेष्ठ कंपनी बन गई है. इसी के साथ माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मार्केट केपिटल साइज $ 753.3 बिलियन डॉलर हो गया है. न्यूज 18 की खबर के अनुसार साल 2010 के बाद ऐसा पहली बार हुआ. अगस्त में एपल पहली बार 1 ट्रिलयन डॉलर वाली पहली यूएस कंपनी बनी थी जो कि बीते शुक्रवार को 746.8 बिलियन डॉलर पर उतर आई. इसके चलते सप्लायर्स की कटिंग कॉस्ट, कार्यक्षमता और आईफोन की की बिक्री पर असर पड़ेगा. वहीं अमेजन 736.6 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर और अल्फाबेट 725.5 बिलियन डॉलर के साथ चौथे नंबर पर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने इन तीनों को पीछे छोड़ दिया है. Mspoweruser.com ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ अब अल्फाबेट, इंक समेत सभी तीनों को ओवरहेड कर रहा है. अब यह सिलिकॉन वैली दिग्गजों की सबसे मूल्यवान तकनीक कंपनी बन गई है. निवेशक अब मजबूत क्लाउड सेवाओं और सॉफ्टवेयर सेवाओं वाली कंपनियों पर बड़ी सट्टेबाजी कर रहे हैं. यह दुनिया भर में बड़े और छोटे उद्यमों की अपनी डिजिटल यात्रा के लिए बढ़ती मांग को देख रहे हैं. एक समय था जब फेसबुक और गूगल जैसे दिग्गजों को उपयोगकर्ताओं के डेटा के लिए गहन जांच का सामना करना पड़ता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi