एपल को पछाड़ कर माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की सर्वश्रेष्ठ कंपनी बन गई है. इसी के साथ माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मार्केट केपिटल साइज $ 753.3 बिलियन डॉलर हो गया है. न्यूज 18 की खबर के अनुसार साल 2010 के बाद ऐसा पहली बार हुआ. अगस्त में एपल पहली बार 1 ट्रिलयन डॉलर वाली पहली यूएस कंपनी बनी थी जो कि बीते शुक्रवार को 746.8 बिलियन डॉलर पर उतर आई. इसके चलते सप्लायर्स की कटिंग कॉस्ट, कार्यक्षमता और आईफोन की की बिक्री पर असर पड़ेगा. वहीं अमेजन 736.6 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर और अल्फाबेट 725.5 बिलियन डॉलर के साथ चौथे नंबर पर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने इन तीनों को पीछे छोड़ दिया है. Mspoweruser.com ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ अब अल्फाबेट, इंक समेत सभी तीनों को ओवरहेड कर रहा है. अब यह सिलिकॉन वैली दिग्गजों की सबसे मूल्यवान तकनीक कंपनी बन गई है. निवेशक अब मजबूत क्लाउड सेवाओं और सॉफ्टवेयर सेवाओं वाली कंपनियों पर बड़ी सट्टेबाजी कर रहे हैं. यह दुनिया भर में बड़े और छोटे उद्यमों की अपनी डिजिटल यात्रा के लिए बढ़ती मांग को देख रहे हैं. एक समय था जब फेसबुक और गूगल जैसे दिग्गजों को उपयोगकर्ताओं के डेटा के लिए गहन जांच का सामना करना पड़ता है.
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.