live
S M L

गुड़गांव से अपना प्लांट हटाएगी मारुति, ढूंढ रही हरियाणा में ही नई जगह

भीड़भाड़ और यातायात दिक्कतों को देखते हुए मारुति अपने गुड़गांव प्लांट को यहां से हटाकर कहीं और लगाने पर विचार कर रही है

Updated On: Dec 23, 2018 02:03 PM IST

FP Staff

0
गुड़गांव से अपना प्लांट हटाएगी मारुति, ढूंढ रही हरियाणा में ही नई जगह

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपने गुड़गांव (गुरुग्राम) कारखाने को स्थानांतरित (ट्रांसफर) करने के लिए हरियाणा में नई जगह जमीन तलाश रही है. इसके लिए कंपनी को लगभग 700 एकड़ भूमि की जरूरत है.

भीड़भाड़ और यातायात दिक्कतों को देखते हुए मारुति गुरुग्राम प्लांट को यहां से हटाकर कहीं और लगाने पर विचार कर रही है.

कंपनी हरियाणा को अपना 'गृह राज्य' मानती है और राज्य में किसी और जगह पर प्लांट लगाने के लिए जगह तलाश रही है.

मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केनिची आयुकावा ने बताया, 'मानेसर कारखाना पहले से ही 700 एकड़ में फैला हुआ है इसलिए हम गुरुग्राम कारखाने को ट्रांसफर करने के लिए इसी तरह की जगह ढूंढ रहे हैं.'

हालांकि कंपनी ने कारखाने को ट्रांसफर करने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है.

हरियाणा में नया कारखाना स्थापित करने के विचार के बारे में पूछने पर आयुकावा ने कहा, 'पहले हम हरियाणा सरकार के लोगों के साथ चर्चा करेंगे  क्योंकि यह हमारा गृह राज्य है. इसलिए यहां पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इसके अलावा, हरियाणा में हमारे काफी आपूर्तिकर्ता (सप्लायर्स) भी हैं.'

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi