देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्यायपालिका के हालात पर चिंता व्यक्त की. इधर प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, उधर बाजार गिर रहा था. दोपहर बाद यह 256 अंक नीचे गिर गया.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सुबह 34606 पॉइंट पर खुला. दोपहर 12.15 बजे यह 34550.2 पॉइंट पर पहुंच चुका था. 12:35 बजे जब प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हुई, उसके ठीक पांच मिनट बाद 183 पॉइंट नीचे जा चुका था. बाजार गिरावट से पहले दोपहर के आंकड़ों 34349.9 अंक की तुलना में 256 अंक नीचे पहुंच गया.
न्याय व्यवस्था पर न्यायाधीशों ने पहली बार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जे. चेलमेश्वर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट प्रशासन सही तरीके से नहीं चल रहा है. हम चीफ जस्टिस को समझाने में नाकाम रहे हैं. कुछ चीजें नियंत्रण के बाहर हो गई हैं. इसके चलते हमारे पास मीडिया में बात करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा. हम अपनी चिंताओं को सामने लाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि किसी भी देश के लोकतंत्र के लिए जजों की स्वतंत्रता भी जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो लोकतंत्र नहीं बच पाएगा. वहीं चीफ जस्टिस पर महाभियोग लगाए जाने को लेकर जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि इसका फैसला देश को करने दें. हम नहीं चाहते कि न्यायपालिका की निष्ठा और हम पर कोई सवाल उठे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.