घरेलू बाजार में गुरुवार को गिरावट का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा. रिजर्व बैंक शुक्रवार को पॉलिसी रिव्यू करने वाला है. आशंका जताई जा रही है कि आरबीआई इंटरेस्ट रेट बढ़ा सकता है. इसी डर से बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली.
डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने की वजह से भी गिरावट को बल मिला है. बीएसई की 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 806 अंक टूटकर 35,128 पर आ गया. दिन में एकबार सेंसेक्स 860 अंक तक गिर गया था. वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 259 अंक गिरकर 10,599.25 के स्तर पर आ गया है.
कोटक म्युचुअल फंड के एमडी, नीलेश शाह का कहना है कि करेंसी (भारतीय रुपया), क्रेडिट, इंटरेस्ट मार्केट से मिले खराब संकेतों से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा IL&FS की रेटिंग डाउनग्रेड होने से दबाव बना हुआ है. हालांकि, उनका कहना है कि निवेशकों को फिलहाल घबराना नहीं चाहिए, बल्कि गिरावट पर अच्छे शेयरों में निवेश करना फायदेमंद रहेगा.
नीलेश शाह का मानना है कि शेयर बाजार रेपो रेट में बढ़ोतरी मानकर चल रहा है. कच्चे तेल में तेजी से महंगाई का खतरा बना हुआ है, ऐसे में इस बार की पॉलिसी में दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी मुमकिन है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.