live
S M L

स्टार्टअप कंपनियों की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार ने शुरू किया ‘सैंडबॉक्स’

यहां सैंडबॉक्स का अर्थ एक एक ऐसी सुरक्षित जगह से है जहां वित्तीय क्षेत्र में काम आ सकने वाले इनोवेटिव विचारों (सॉफ्टवेयरों) का परीक्षण (टेस्टिंग) किया जा सकता है

Updated On: Jun 02, 2018 05:07 PM IST

Bhasha

0
स्टार्टअप कंपनियों की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार ने शुरू किया ‘सैंडबॉक्स’

महाराष्ट्र सरकार ने स्टार्टअप कंपनियों की मदद के लिए एक ‘सैंडबॉक्स’ योजना की शुरुआत की जिसमें वित्तीय क्षेत्र की प्रौद्योगिकी से जुड़े़ नए-नए विचारों को ठोस रूप देने के काम को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसका उद्येश्य देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) का प्रमुख केंद्र बनाना है.

यहां ‘ सैंडबॉक्स’ का अर्थ एक एक ऐसी सुरक्षित जगह से है जहां वित्तीय क्षेत्र में काम आ सकने वाले इनोवेटिव विचारों (सॉफ्टवेयरों) का परीक्षण (टेस्टिंग) किया जा सकता है. इसके लिए कुछ चुनिंदा ग्राहकों को नए उत्पादों तक पहुंच मुहैया कराई जाती है.

मुंबई फिनटेक उत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री देवंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य है जिसके पास एक स्पष्ट फिनटेक नीति है. इतना ही नहीं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में एक प्रतिबद्ध ‘फिनटेक अधिकारी’ को नियुक्त करने पर भी वह विचार कर रहा है.

राज्य के प्रधान सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी) एसवीआर श्रीनिवास ने कहा कि यह सैंडबॉक्स शनिवार को खुलेगा. इसमें सभी स्टार्टअप कंपनियों का स्वागत है. वे अपना पंजीकरण करा सकती हैं, अपने एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) को खोल सकती हैं और बैंक का उपयोग कर सकती हैं.’

फरवरी में अपनी एक रपट में भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति ने देश में वित्तीय प्रौद्योगिकी इनोवेटिव के लिए ‘नियामकीय सैंडबॉक्स’ शुरू किए जाने की सिफारिश की थी.

श्रीनिवास ने बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से राज्य में स्टार्टअप कंपनियों की मदद करने के लिए उनके एपीआई को खोलने का आह्वान किया. सरकार एक वर्चुअल फिनटेक रजिस्ट्री भी शुरू कर रही है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्य महाराष्ट्र सरकार के साथ साझेदारी करने पर भी विचार कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi