पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बाद अब रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं. सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1.49 रुपए से बढ़कर 499.51 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है. इससे पहले अगस्त, जुलाई, और जून महीने में भी गैस सिलेंडरों की कीमतें बढ़ चुकी हैं. आपको बता दें कि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत फिलहाल दिल्ली में 789.50 रुपए है. वहीं, मुंबई में 764.50 रुपए, कोलकाता में 817.50 रुपए और चेन्नई में 806 रुपए है. ये सभी कीमतें आईओसी (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड) की वेबसाइट से ली गई है.
आखिर क्यों महंगा हो रहा है रसोई गैस
दरअसल सरकार रसोई गैस की सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाती है. हालांकि, उपभोक्ता को सिलेंडर बाजार मूल्य पर ही खरीदना होता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम के घटने और बढ़ने के साथ-साथ सब्सिडी राशि में भी बदलाव होता है. नियमों के मुताबिक एलपीजी पर जीएसटी का भुगतान सिलेंडर के बाजार मूल्य पर करना होता है. मूल्य के घटने और बढ़ने पर सब्सिडी का भुगतान सरकार करेगी लेकिन टैक्स का भुगतान उपभोक्ता को ही करना होता है. यही वजह है कि कर भुगतान बढ़ने से सब्सिडी युक्त सिलेंडर करीब डेढ़ रुपए महंगा होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.