live
S M L

वित्त राज्य मंत्री ने संसद में बताया डायरेक्ट टैक्स का लेखा जोखा

लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-2018 के दौरान LIC का मुनाफा 26147 करोड़ रुपए रहा है

Updated On: Jan 04, 2019 09:00 PM IST

FP Staff

0
वित्त राज्य मंत्री ने संसद में बताया डायरेक्ट टैक्स का लेखा जोखा

वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रत्यक्ष कर संग्रह की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, 'अप्रैल-नवंबर, 2018-19 के दौरान चालू वित्त वर्ष में कुल शुद्ध अप्रत्यक्ष कर संग्रह (सीजीएसटी, आईजीएसटी और जीएसटी-क्षतिपूर्ति उपकर सहित) 6,12,653.47 करोड़ रुपए है.'

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, 'वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अप्रत्यक्ष कर राजस्व (सीजीएसटी, आईजीएसटी और जीएसटी-क्षतिपूर्ति उपकर सहित) के लिए बजट अनुमान (बीई) 11,16,000 करोड़ रुपए तय किए गए हैं.'

इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन) के भी अपने आंकड़े सरकार ने बताए. एलआईसी का मुनाफा 29 फीसदी बढ़कर 26,147 करोड़ रुपए हो गया है. लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-2018 के दौरान LIC का मुनाफा 26147 करोड़ रुपए रहा है.

वहीं, इससे पहले वित्त वर्ष यानी 2016-17 में LIC ने 20,269 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. बता दें कि नवंबर महीने में एलआईसी ने सरकार को 2,430 करोड़ रुपए का डिविडेंड दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi