live
S M L

2018-19 की तीसरी तिमाही में गुरुग्राम में कम घर बिके, नोएडा में 4% बढ़ी सेल

प्रॉपटाइगर.कॉम की जारी रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में देश के नौ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री 30 प्रतिशत उछलकर 73,691 रही. इससे पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 56,696 यूनिट था

Updated On: Jan 17, 2019 02:40 PM IST

Bhasha

0
2018-19 की तीसरी तिमाही में गुरुग्राम में कम घर बिके, नोएडा में 4% बढ़ी सेल

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) में मकानों की बिक्री 26 प्रतिशत तक गिर गई है. इस साल अक्टूबर-दिसंबर के बीच यहां 3,711 मकान बिके. किफायती फ्लैटों की कम उपलब्धता के कारण बिक्री में यह गिरावट दर्ज की गई. एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है.

गौर करने वाली बात है कि विभिन्न सरकारी पहलों के कारण सस्ते फ्लैट की मांग अधिक है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के नोएडा में इस दौरान मकानों की बिक्री में चार प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई.

प्रॉपर्टी ब्रोकरेज से जुड़ी कंपनी प्रॉपटाइगर की रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि (अक्टूबर-दिसंबर) में नोएडा में घरों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 4,386 इकाइयों (यूनिट) पर रही. पिछले साल इस अवधि में यहां 4,225 फ्लैट बिके थे.

सिंगापुर की इलारा टेक्नोलॉजीज से जुड़ी प्रॉपटाइगर.कॉम ने बुधवार को वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए अपनी रिपोर्ट ‘रीयल्टी डिकोडेड रिपोर्ट’ जारी की.

यह रिपोर्ट मुंबई, पुणे, नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद के अध्ययन पर आधारित है. हालांकि अक्टूबर-दिसंबर अवधि में देश के नौ शहरों में मकानों की बिक्री 30 प्रतिशत उछलकर 73,691 रही. इससे पहले इसी अवधि (2017-18 में) में यह आंकड़ा 56,696 इकाइयों का रहा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi