live
S M L

संसद में सरकार ने बताए पेट्रोल और डीजल के असली दाम, सुनकर दंग रह जाएंगे

अगर पेट्रोल से टैक्स और डीलर्स का कमिशन हटा दिया जाए तो दिल्ली-एनसीआर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत के दाम लगभग आधे हो जाएंगे

Updated On: Dec 23, 2018 10:15 PM IST

FP Staff

0
संसद में सरकार ने बताए पेट्रोल और डीजल के असली दाम, सुनकर दंग रह जाएंगे

अगर पेट्रोल से टैक्स और डीलर्स का कमिशन हटा दिया जाए तो दिल्ली-एनसीआर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत के लिए आम आदमी को सिर्फ 34 रुपए चुकाने होंगे. लोकसभा में सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया है कि एक लीटर पेट्रोल पर टैक्स और डीलर कमीशन 96.9 फीसदी पड़ता है. वहीं डीज़ल पर ये यह 60.3 फीसदी बैठता है. आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए सरकार ने अक्टूबर में फ्यूल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी.

सरकार की होती है मोटी कमाई

एक अन्य सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान पेट्रोल पर 73,516.8 करोड़ रुपए और डीजल पर 1.5 लाख करोड़ रुपए का एक्साइज ड्यूटी इकठ्ठा किया है.आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जो बाजार निर्धारित हैं, दैनिक आधार पर बदलती हैं.

ऐसे समझें

19 दिसंबर को पेट्रोल की खुदरा कीमत 70.63 रुपए प्रति लीटर थी. इसमें 17.98 रुपए सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, 15.02 राज्य वैट और डीलर के 3.59 रुपए कमीशन शामिल था. ऐसे ही डीजल की बात करें तो खुदरा मूल्य 64.54 रुपए (13.83 रुपए का सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, 9.51 रुपए का स्टेट वित और 2.53 रुपये का डीलर कमीशन) था.

दिल्ली में 22 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल: 70.27 रुपए प्रति लीटर डीजल: 64.19 रुपए प्रति लीटर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi