इंडिया कावासाकी ने भारत में निंजा 400 लॉन्च कर दी है. स्पोर्ट्स बाइक के दिवानों को इस लाइटवेट, शार्प-लुकिंग, हाई-परफॉर्मेंस बाइक का लंबे समय से इंतजार था. नई निंजा 400 के परफॉर्मेंस को पहले से बेहतर बनाने के लिए काफी काम किया गया है. जिस वजह से अब ये बाइक ज्यादा पावर देने के साथ ही बेहद हल्की भी है.
बाइक के लॉन्च के मौके पर इंडिया कावासाकी मोटर्स के एमडी ने कहा, 'निंजा 300 बिगनर्स के लिए बनाई गई थी और निंजा 650 अनुभवी राइडर्स के लिए बनाई गई थी. वहीं निंजा 400 उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होती है, जो 300 से लेकर 650cc के बीच की कोई स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते हों.' इस बाइक की इंडियन मार्केट में सीधी टक्कर केटीएम आरसी 390 और डोमिनर 400 से होगी.
#kawasaki #ninja400 pic.twitter.com/gCNfKA7dJR
— IndiaKawasaki (@india_kawasaki) April 2, 2018
399cc का इंजन 10000rpm पर 49PS की पावर देता है और 8000rpm पर 38Nm का टॉर्क जनरेट करता है. लिक्विड-कूल्ड मोटर 300cc वाली निंजा के मुकाबले 10PS ज्यादा पावर देती है. निंजा 400 ग्रीन कलर में अवलेबल होगी. साथ ही इसकी बुकिंग अप्रैल 2018 से शुरू होगी. कंपनी ने बाइक की कीमत 4.69 लाख रुपए (ex-showroom, Delhi) रखी है.
यूपीए सरकार अपने दस साल लंबे शासन के बावजूद सच्चर कमेटी की सिफारिशों को हूबहू लागू नहीं कर पाई. इसका अफसोस जस्टिस सच्चर को शायद मरते दम तक रहा
उन्होंने कहा कि लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा
कांग्रेस के साथ-साथ सात विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पांच कारणों को आधार बना कर उपराष्ट्रपति को नोटिस दिया है
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है
सीपीएम के जानकारों के मुताबिक, पार्टी के इतिहास में अब तक इस तरह की लॉबिंग पहले नहीं देखी गई, जैसी येचुरी और करात के बीच टकराव को लेकर देखी जा रही है