live
S M L

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले, सिर्फ GDP से ही नहीं मापा जा सकता विकास

उन्होंने कहा कि राज्य की खातिर कुछ बेहतर करने के लिए कार्य संस्कृति और सोच को बदलने की जरूरत है.

Updated On: Jan 12, 2019 08:40 PM IST

FP Staff

0
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले, सिर्फ GDP से ही नहीं मापा जा सकता विकास

देश के विकास के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को पैमाने के रूप में काम में लिया जाता है. हालांकि मध्य प्रदेश के सीएम सिर्फ जीडीपी से ही खुश नहीं है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि विकास का आकलन करने के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े ही एकमात्र पैमाना नहीं हैं. कमलनाथ ने इसके लिए दूसरे उपायों को अपनाने के बारे में सुझाव दिया.

सभी के लिए आर्थिक रूप से सुगम राज्य बनाने के लिए उन्होंने अन्य उपायों पर भी जोर दिया. चाणक्यपुरी में एनबीसीसी के जरिए 150 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे नए मध्य प्रदेश भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ ने कहा, 'दूसरे राज्य जो कर रहे हैं, मैं उसका अनुसरण नहीं करना चाहता. मैं चाहता हूं कि वे मध्य प्रदेश का अनुसरण करें.'

उन्होंने कहा कि राज्य की खातिर कुछ बेहतर करने के लिए कार्य संस्कृति और सोच को बदलने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'जीडीपी वृद्धि का पैमाना नहीं है. हमें चीजों को सभी के लिए आर्थिक रूप से साध्य बनाना होगा, खासकर गरीब और वंचित तबके के लोगों के लिए.'

सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों की प्रगति के साथ-साथ राज्य के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi