रिलायंस जियो 4जी डाउनलोड रफ्तार के मामले में सबसे आगे बनी हुई है. टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने नवंबर के लिए जारी चार्ट में यह जानकारी दी गई हैं. हालांकि, जियो के नेटवर्क में थोड़ी गिरावट जरूर आई है. इसकी औसत स्पीड 20.3 MBPS दर्ज हुई है. क्टूबर में मुकेश अंबानी की कंपनी की औसत डाउनलोड रफ्तार 22.3 MBPS थी.
ट्राई के माईस्पीड पोर्टल पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार नवंबर में भारती एयरटेल के 4जी नेटवर्क का प्रदर्शन थोड़ा सुधरा है और यह अक्टूबर के 9.5 से बढ़कर नवंबर में 9.7 MBPS हो गया है.
हालांकि, वोडाफोन और आइडिया ने अपने कारोबार का विलय किया है और दोनों अब वोडाफोन आइडिया के नाम से कारोबार कर रही हैं. हालांकि ट्राई ने दोनों के नेटवर्क के प्रदर्शन से जुड़े आंकड़े अलग कर दिए हैं.
वोडाफोन में मामूली सुधार
वोडाफोन के नेटवर्क पर 4जी डाउनलोड रफ्तार मामूली सुधार के साथ 6.8 MBPS रही है जो अक्टूबर में 6.6 MBPS थी. वहीं आइडिया के नेटवर्क पर यह 6.4 से घटकर 6.2 MBPS रह गई है.
हालांकि, 4जी अपलोड रफ्तार के मामले में आइडिया टॉप पर बनी हुई है. नवंबर में आइडिया के नेटवर्क पर अपलोड रफ्तार 5.6 MBPS रही. अक्टूबर में हालांकि यह 5.6 MBPS थी. जो कोई उपभोक्ता वीडिया देखता है, या इंटरनेट खोलता है अथवा ई मेल खोलता है तो डाउनलोड रफ्तार महत्वपूर्ण होती है. वहीं उपभोक्ता द्वारा तस्वीर वीडिया या अन्य कोई फाइल साझा करने के दौरान अपलोड रफ्तार महत्वपूर्ण हो जाती है.
नवंबर में अपलोड रफ्तार के मामले में वोडाफोन 4.9 MBPS के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं जियो 4.5 MBPS की रफ्तार के साथ तीसरे स्थान पर फिसल गई. नवंबर में एयरटेल की अपलोड रफ्तार मामूली सुधार के साथ 4 MBPS रही.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.