live
S M L

JIO को Vodafone की टक्कर: 154 रुपए का नया प्लान, 180 दिनों की वैलिडिटी

इस प्लान में यूजर्स को 154 रुपए में 600 लोकल ऑन-नेट (लोकल वोडाफोन से वोडाफोन) नाइट मिनट दी जाएगीं, जिसका इस्तेमाल रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जा सकेगा

Updated On: Jan 30, 2019 06:01 PM IST

FP Staff

0
JIO को Vodafone की टक्कर: 154 रुपए का नया प्लान, 180 दिनों की वैलिडिटी

टेलीकॉम सेक्टर में जियो की एंट्री लेने के बाद से ही तमाम कंपनियां अलग-अलग ऑफर देकर लोगों को अपनी ओर करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में वोडाफोन ने भी अपना नया प्लान जारी किया है. ये प्लान 154 रुपए का है और 180 दिनों तक वैध रहेगा.

क्या है प्लान?

न्यूज 18 के मुताबिक इस प्लान में यूजर्स को 154 रुपए में 600 लोकल ऑन-नेट (लोकल वोडाफोन से वोडाफोन) नाइट मिनट दी जाएगीं, जिसका इस्तेमाल रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जा सकेगा. इसके अलावा STD कॉल करने के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड चार्ज किया जाएगा. वहीं डेटा इस्तेमाल करने पर 10 KB के लिए 4 पैसे चार्ज किए जाएंगे. इसके अलाव लोकल एसएमएस करने पर 1 रुपए और देशभर में कहीं भी एसएमएस करने पर 1.5 रुपए चार्ज किया जाएगा.

ये हैं दूसरे प्लान

इसके अलावा वोडाफोन 279 और 189 रुपए का प्लान भी देता है. 279 रुपए वाले प्लान की वैधता 84 दिन होती है वहीं 189 रुपए वाले प्लान की वैधता 56 दिनों तक रहती है. इसेक अलावा जिन लोगों को डेटा और अनलिमिटेड कॉल चाहिए, उनके लिए कंपनी  199 का प्लान देती है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi