live
S M L

दिवाली पर JIO का एक और धमाका, 100 फीसदी कैशबैक के साथ मिल रहे हैं कई शानदार ऑफर

फेस्टिवल के इस सीजन में हर कोई अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए दमदार ऑफर पेश कर रहा है.

Updated On: Nov 05, 2018 06:17 PM IST

FP Staff

0
दिवाली पर JIO का एक और धमाका, 100 फीसदी कैशबैक के साथ मिल रहे हैं कई शानदार ऑफर

फेस्टिवल के इस सीजन में हर कोई अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए दमदार ऑफर पेश कर रहा है. ग्राहकों को भी कंपनियों के इन ऑफर के जरिए चीजें सस्ते दाम में मिल जाती है. इसी क्रम में Reliance Jio इस दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आया है. इन ऑफर में रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 100 फीसदी कैशबैक तक दे रहा है. Diwali 2018 के मौके पर जियो के जरिए स्पेशल प्लान, 100 फीसदी कैशबैक कूपन और कई दूसरे शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं. Jio Diwali Dhamaka में ग्राहकों के लिए ये ऑफर्स लाए गए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

#1 जियो दिवाली धमाका सेल में ग्राहकों को इन ऑफर में 149 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज करवाने पर 100 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक कूपन के रूप में दिए जाएंगे. जो कि माय जियो एप में मौजूद रहेंगे.

#2 अगर ग्राहक रिलायंस रिटेल स्टोर से 35000 रुपए से ज्यादा का लैपटॉप खरीदता है तो उसे मुफ्त में जियोफाई और 3000 रुपये का डेटा बेनिफिट दिया जाएगा. ग्राहकों को जियो की प्राइम मेंबरशिप, 168 दिनों तक हर रोज 2GB डेटा और 6GB डेटा के 10 वाउचर दिए जाएंगे. वहीं अगर ग्राहक 35000 रुपए से कम कीमत वाले लैपटॉप की खरीद करता है तो उसे भी ये फायदे मिल सकेंगे. बस इन फायदों के लिए ग्राहकों को 999 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा.

#3 कोई रिजार्च करने पर उसका भुगतान अगर पेटीएम, फोनपे, अमेजनपे या मोबीक्विक के जरिए किया जाता है तो 300 रुपए तक कैशबैक मिलेगा. कैशबैक ऑफर केवल 30 नवंबर तक ही मान्य है.

#4 जियो फोन के साथ 1,095 रुपए का भुगतान करने पर अनलिमिटेड वॉयस और डेटा दिया जा रहा है. वहीं पुराना फोन देने के साथ 501 रुपये का रिफंडेबल डिपॉजिट और 594 रुपए का भुगतान करना होगा. Paytm से अगर भुगतान करेंगे तो 200 रुपए का कैशबैक मिलेगा.

#5 जियो के जरिए कुछ स्मार्टफोन खरीदने पर 2200 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है. यह कैशबैक 50 रुपए के 44 वाउचर के तौर पर मिलेंगे.

#6 ग्राहकों के जरिए LG का स्मार्ट टीवी खरीदने पर 84 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB डेटा, 10GB डेटा के 3 वाउचर और जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन मुहैया करवाया जाएगा.

(डिस्क्लेमर: फ़र्स्टपोस्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi