जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स को उसके शेयरधारकों से 2000 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति मिल गई है. बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी की 23 सितंबर को हुई सालाना बैठक में उसके शेयरधारकों ने उसे यह अनुमति दे दी. कंपनी डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने की तैयारी में है
जेपी समूह ने शेयरधारकों को दिये नोटिस में कहा था कि राशि का उपयोग पूंजी व्यय, कर्ज में कटौती, सामान्य कंपनी कामकाज आदि में किया जाएगा.
जेपी ग्रुप ने नोएडा के केलिप्सो प्रोजेक्ट में देरी की है, जिसके कारण उसपर जुर्माना लगाया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों आदेश दिया था कि जेपी ग्रुप 10 खरीदारों को हर्जाना देगा.
जेपी ग्रुप पर दिवालिया घोषित होने की तलवार लटक चुकी है
इन सभी खरीददारों को 5-5 लाख रुपए का जुर्माना देने का आदेश दिया था. इस तरह जेपी ग्रुप पर कुल मिलाकर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
जेपी ग्रुप की कंपनी जेपी इंफ्राटेक पर दिवालिया घोषित होने की तलवार लटक रही थी. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल ने जेपी इंफ्राटेक को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी.
ट्रिब्युनल ने यह फैसला बैंकों की गुहार के बाद लिया था. कंपनी पर बैंकों का काफी बकाया है, जो वापस न मिलने की सूरत में बैंकों ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल का रुख किया था.
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है
गर्मियों की छुट्टी के लिए सेंट्रल रेलवे ने नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेनें 24 अप्रैल 2018 से 23 मई 2018 के बीच चलेंगी
सिद्धारमैया ने कहा कि अमित शाह हिंदू नहीं जैन हैं, जबकि जावड़ेकर ने कहा कि अमित शाह एक 'सनातन हिंदू' हैं
कांग्रेस के साथ-साथ सात विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पांच कारणों को आधार बना कर उपराष्ट्रपति को नोटिस दिया है
चीफ जस्टिस दीपक मिश्र के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है