live
S M L

अगले वित्त वर्ष में महंगाई दर 4.5 प्रतिशत के आसपासः रिपोर्ट

कोटक इकॉनोमिक रिसर्च के अनुसार एक अप्रैल से शुरू अगले वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत के आसपास बनी रह सकती है

Updated On: Mar 18, 2018 06:55 PM IST

FP Staff

0
अगले वित्त वर्ष में महंगाई दर 4.5 प्रतिशत के आसपासः रिपोर्ट

रिजर्व बैंक कुछ और समय तक नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है. इसका कारण 2018-19 में महंगाई के 4.5 प्रतिशत के आसपास पर बने रहने की संभावना है. एक रिपोर्ट में यह कहा गया है.

कोटक इकॉनोमिक रिसर्च के अनुसार एक अप्रैल से शुरू अगले वित्त वर्ष में महंगाई 4.5 प्रतिशत के आसपास बनी रह सकती है. यह 4 प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है. ऐसे में रिजर्व बैंक सतर्कता बरत सकता है.

इसमें कहा गया है, ‘हमारा अनुमान है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) यथास्थिति बनाए रख सकती है क्योंकि उसे मानसून, सर्दियों के बाद भी कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के उच्च स्तर पर बने रहने तथा वैश्विक वित्तीय स्थिति को लेकर चीजों के स्पष्ट होने की प्रतीक्षा करेगी.’

रिजर्व बैंक का ध्यान उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति पर बना हुआ है. इसके अलावा मानसून, कच्चे तेल की ऊंची कीमत तथा वैश्विक वित्तीय स्थिति पर भी उसकी नजर है.

नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है रिजर्व बैंक 

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कम क्षमता उपयोग तथा वृद्धि में पुनरूद्धार के शुरूआती चरण को देखते हुए रिजर्व बैंक संभवत: नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है.’ हालांकि, रिजर्व बैंक के अनुमान के विपरीत महंगाई दर में यदि तीव्र वृद्धि होती है तो आरबीआई अपने तटस्थ रुख पर नए सिरे से गौर कर सकता है और नीतिगत दर को कड़ा कर सकता है.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के अनुसार खाद्य वस्तुओं के सस्ता होने तथा ईंधन लागत में कमी से खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर 4.44 प्रतिशत रह गई. फरवरी में खुदरा महंगाई दर में कमी के बाद उद्योग अगले महीने की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती की अपेक्षा कर रहा है.

रिजर्व बैंक पांच अप्रैल को मौद्रिक नीति की अगली समीक्षा करेगा. शीर्ष बैंक ने मुद्रास्फीति में वृद्धि की आशंका के मद्देनजर फरवरी में नीतिगत दर को यथावत रखा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi