वाराणसी में बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के लिए काम करने वाले लोडर हड़ताल पर चले गए हैं. एयरलाइंस के तकरीबन 56 लोडर वेतन बढ़ोतरी और अन्य कई मागों को लेकर बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे से हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र में धरने पर बैठ गए हैं.
लोडरों ने आरोप लगाया कि कंपनी लोडरों को उनका निर्धारित वेतन नहीं देती है और उनसे काम भी अधिक लिया जाता है. इसका विरोध करने पर कंपनी के अधिकारी उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं. लोडरों की हड़ताल के बाद एयरलाइंस ने फौरी तौर पर अपने अन्य कमर्शियल कर्मचारियों को यात्रियों के सामान लोड करने के काम में लगा दिया है.
We are facing problems at #Varanasi Airport in dealing with IndiGo passengers as the airline's support staff has suddenly called for a strike over salary issues. Indigo staff has not given notice to Airports Authority of India: Varanasi Airport Director pic.twitter.com/GmPgVcLOIj
— ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2018
हवाईअड्डे के निदेशक अनिल कुमार राय ने कहा कि लोडर बिना 7 दिन पूर्व नोटिस दिए धरने पर बैठ गए हैं. इसके लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि लोडरों के अचानक हड़ताल से काम प्रभावित नहीं हुआ है. उड़ानें यहां से आ-जा रही हैं.
दूसरी ओर इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि वो लोडरों की समस्याओं का हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में जीवी इंडिया (लोडरों को ठेके पर काम पर रखने वाली कंपनी) से बातचीत की जा रही है.
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं
ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस ने पूर्व के अनुभवों से सबक सीखा है, 2013 में आसाराम के जेल जाने पर उसके ताकतवर समर्थकों की तोड़फोड़ और बीते साल अगस्त में राम रहीम के भक्तों की पुलिस से भिड़ंत.