भारतीय रुपया बुधवार को अब तक के सबसे निचले रिकॉर्ड पर पहुंच गया. 33 पैसे की गिरावट के साथ रुपए की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 73.24 के आंकड़े तक पहुंच गई. सोमवार को रुपए की कीमत 72.91 पर बंद हुई थी.
रुपए ने अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला है, जो रुपया का सबसे निचला स्तर है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था.
Indian #Rupee now at 73.33 versus the US dollar. pic.twitter.com/kMde7nS54B
— ANI (@ANI) October 3, 2018
अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और बाजार से पूंजी निकासी जारी रहने से रुपया सोमवार को 26 पैसे लुढ़ककर करीब दो हफ्ते के निम्न स्तर 72.91 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अमेरिकी बांड पर प्रतिफल तीन प्रतिशत को लांघ गया, जिससे डॉलर मजबूत रहा. वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर करीब एक महीने के सबसे ऊंचे रिकॉर्ड को छू गया.
इस बीच भारतीय रुपया 72.61 रुपये प्रति डॉलर पर खुला जो शुक्रवार के बंद भाव 72.65 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले मामूली अधिक है. भारी डॉलर मांग के कारण यह 72.95 रुपए प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छूने के बाद 72.60 रुपए तक सुधर गया. अंत में रुपया 26 पैसे की गिरावट दर्शाता 72.91 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,841.63 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की.
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि वह त्योहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए अक्टूबर महीने में सरकारी बांड खरीद के जरिए वित्तीय तंत्र में 36,000 करोड़ रुपए की नकदी डालेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.