live
S M L

थम नहीं रही रुपए की गिरावट, 24 पैसे गिरकर 73.58 पर बंद

एक तरफ शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर रुपया भी डॉलर के मुकाबले अपनी चमक खोता जा रहा है.

Updated On: Oct 04, 2018 05:59 PM IST

FP Staff

0
थम नहीं रही रुपए की गिरावट, 24 पैसे गिरकर 73.58 पर बंद

देश में इन दिनों अर्थव्यवस्था की हालत अस्थिर बनी हुई है. एक तरफ शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर रुपया भी डॉलर के मुकाबले अपनी चमक खोता जा रहा है.

गुरुवार के कारोबार में रुपया 24 पैसे गिरकर 1 डॉलर के मुकाबले 73.58 पर जाकर बंद हुआ. हालांकि दिन के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 46 पैसे की गिरावट के साथ सबसे निचले स्तर पर जा खड़ा हुआ था. एक डॉलर की कीमत 73.70 रुपए पर पहुंच गई. इससे पहले बुधवार को रुपए ने पहली बार डॉलर के मुकाबले 73 का आंकड़ा पार किया था. बुधवार को इसमें 33 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी.

वहीं शेयर बाजार की चाल भी पिछले काफी दिनों से लड़खड़ाई हुई दिखाई दे रही है. गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की है. इस गिरावट में सेंसेक्स जहां 800 अंक गिर गया तो निफ्टी भी 250 अंको से नीचे लढ़क गई. सेंसेक्स 806.47 अंक टूटकर 35,169 तो निफ्टी 259 अंक गिरकर 10,599.25 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 6 शेयर ही हरे निशान में बंद हुए जबकि निफ्टी में 11 शेयरों में ही तेजी रही.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi