live
S M L

देश को गिने-चुने, बड़े आकार के बैंकों की जरूरत: वित्त मंत्री जेटली

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सोमवार को कहा कि बैंक सेक्टर में खर्च करने के साथ काम करने के लिए देश को गिने चुने लेकिन बड़े बैंकों की आवश्यकता है

Updated On: Feb 18, 2019 04:05 PM IST

Bhasha

0
देश को गिने-चुने, बड़े आकार के बैंकों की जरूरत: वित्त मंत्री जेटली

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सोमवार को कहा कि बैंक सेक्टर में खर्च करने के साथ काम करने के लिए देश को गिने चुने लेकिन बड़े बैंकों की आवश्यकता है. भारतीय स्टेट बैंक के साथ उसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के 2017 में विलय के बाद सरकार ने इस साल देना बैंक, विजया बैंक का बैंक आफ बड़ौदा में विलय को मंजूरी दी है.

आम बजट के बाद आरबीआई निदेशक मंडल के साथ होने वाली बैठक को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, 'एसबीआई विलय का हमारे पास अनुभव है और अब इस क्षेत्र में दूसरा विलय हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'जहां तक बैंक सेक्टर की बात है, भारत को गिने-चुने बड़े बैंकों की जरूरत है जो हर मायने में मजबूत हो. कर्ज की दर से लेकर बड़े पैमाने की मितव्ययिता (कामकाजी खर्च) के अनुकूलतम उपयोग तक में इसका लाभ उठाने में मदद मिलेगी.'

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने तीन बैंकों के विलय को मंजूरी दी है. इससे देश में एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के बाद तीसरा सबसे बड़ा बैंक सृजित होगा. इन तीनों बैंका का विलय एक अप्रैल 2019 से प्रभाव में आएगा. इस विलय के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटकर 18 रह जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi