कारोबार करने के लिहाज से भारत दुनिया की सौवां सबसे अच्छी जगह है. वर्ल्ड बैंक की मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में 30 पायदान का उछाल आया है. विश्व के 190 देशों में भारत का स्थान 100वां है. इस सूची में पिछले दो वर्षों से भारत 130वें नंबर पर था.
वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में भारत की बड़ी छलांग, इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 100 हुई रैंकिंग
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस साल सबसे ज्यादा सुधार करने वाले 10 देशों में भारत का नाम भी शामिल है.
15th edition JUST RELEASED: Doing Business 2018: Reforming to Create Jobs. View/download it here #DoingBiz https://t.co/RZvpKJqyjV pic.twitter.com/4tvx0ufnDG
— World Bank (@WorldBank) October 31, 2017
वर्ल्ड बैंक के साउथ एशिया के उपाध्यक्ष डिक्सन ने कहा कि जारी रिपोर्ट संकेत देता है कि भारत के दरवाजे कारोबार के लिए खुले हैं, जैसा कि यह पिछले कई दशकों से रहा है, यह अब विश्व स्तर पर व्यापार करने के लिए पसंदीदा स्थान के रूप में कड़ी टक्कर दे रहा है.
डिक्सन ने कहा, 'व्यापार शुरू करना अब आसान और जल्दी है'. उन्होंने कहा कि भारत ने क्रेडिट सिस्टम को मजबूत बनाया है और निर्माण परमिट हासिल करना भी आसान किया है.
आने वाले वर्षों में स्थिति में इसी तरह का सुधार दिखेगा
वर्ल्ड बैंक की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रिपोर्ट जारी होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि इस समय भारत में कुछ और सुधार हो रहे हैं, इसलिए माना जा सकता है कि आने वाले वर्षों में स्थिति में इसी तरह का सुधार दिखेगा.
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में उन्हीं मसलों को शामिल किया जाता है, जिस पर 1 जून तक न सिर्फ फैसला हो जाता है बल्कि अर्थव्यवस्व्था में उसका असर भी दिखने लगता है.
वर्ल्ड बैंक ने इस वर्ष की रिपोर्ट में भारत का विशेष रूप से जिक्र किया है कि यहां महत्वपूर्ण स्ट्रक्चरल रिफार्म हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में तो 1 जून से पहले हुए काम को शामिल करने की की परंपरा है. उनका मूल्यांकन इतना कठिन है कि सिर्फ सुधार ही नहीं देखते बल्कि उसका असर भी देखते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.