सरकार ने अमेरिका से इंपोर्ट किए जाने वाले 29 उत्पादों पर जवाबी व्यापार-कार्रवाई के तहत शुल्क बढ़ाने की समयसीमा को चौथी बार 45 दिन के लिए बढ़ाकर 31 जनवरी 2019 कर दिया है. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, शुल्क वृद्धि लागू होने की तारीख को आगे बढ़ाकर 31 जनवरी 2019 कर दिया गया है.
वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से समयसीमा बढ़ाने के लिए कहा था. जिसके बाद यह कदम उठाया गया. अमेरिकी सरकार ने इससे पहले इसी साल इस्पात और एल्युमिनियम के इम्पोर्ट पर शुल्क लगाया था. जिसके जवाब में भारत ने अखरोट, बादाम और दालों समेत 29 अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाने का जून में फैसला किया था.
यह शुल्क वृद्धि पहले 4 अगस्त को प्रभावी होनी थी. हालांकि, सरकार ने इसे 45 दिन बढ़ाकर 18 सितंबर, उसके बाद फिर बढ़ाकर 2 नवंबर किया था. बाद में समय-सीमा को 17 दिसंबर कर दिया गया था.
अमेरिका और भारत के वरिष्ठ अधिकारी व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. दोनों पक्ष दो स्तर की बातचीत कर रहे हैं. इनमें अल्प और मध्यम अवधि में व्यापार वृद्धि और लंबी अवधि में व्यापार संभावनाओं की पहचान जैसे विषय शामिल हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.