live
S M L

औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार पर लगा ब्रेक, दिसंबर में 7.1% हुआ ग्रोथ

दिसंबर में आईआईपी ग्रोथ घटकर 7.1 फीसदी रही है. जबकि नवंबर में आईआईपी ग्रोथ 8.4 फीसदी रही थी

Updated On: Feb 12, 2018 07:00 PM IST

FP Staff

0
औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार पर लगा ब्रेक, दिसंबर में 7.1% हुआ ग्रोथ

इंडस्ट्री ने एक बार फिर झटका दिया है. दिसंबर महीने के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन यानि आईआईपी ग्रोथ के आंकड़ों को देखकर यही लग रहा है. दिसंबर में आईआईपी ग्रोथ घटकर 7.1 फीसदी रही है. जबकि नवंबर में आईआईपी ग्रोथ 8.4 फीसदी रही थी.

बता दें कि नवंबर की आईआईपी ग्रोथ 8.4 फीसदी से संशोधित होकर 8.8 फीसदी हो गई है. वहीं, साल दर साल आधार पर अप्रैल-नवंबर के दौरान आईआईपी ग्रोथ 5.1 फीसदी से घटकर 3.7 फीसदी रही है.

महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 10.2 फीसदी से घटकर 8.4 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 1.1 फीसदी से बढ़कर 1.2 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ 3.9 फीसदी से बढ़कर 4.4 फीसदी रही है.

दिसंबर में कैपिटल गुड्स की ग्रोथ 9.4 फीसदी से बढ़कर 16.4 फीसदी

महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में कैपिटल गुड्स की ग्रोथ 9.4 फीसदी से बढ़कर 16.4 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में प्राइमरी गुड्स की ग्रोथ 3.2 फीसदी से बढ़कर 3.7 फीसदी रही है.

महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में कंज्यूमर ड्युरेबल्स गुड्स की ग्रोथ 2.5 फीसदी से घटकर 0.9 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में कंज्यूमर नॉन-ड्युरेबल्स गुड्स की ग्रोथ 23.1 फीसदी से घटकर 16.5 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में इंटरमीडिएट गुड्स की ग्रोथ 5.5 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी रही है.

(साभारः मनी कंट्रोल) 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi