जनवरी आते ही इनकम टैक्स की टेंशन सताने लगती है. यही वो वक्त होता है जब आपका दफ्तर आपसे इस बात के सबूत मांगता है कि आपने क्या निवेश किया है. अगर आप ये डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करते हैं तो आपक टैक्स कटता है.
बजट की तमाम खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आमतौर पर होता यही है कि पूरा साल निकल जाता है और आप कोई इनवेस्टमेंट ही नहीं कर पाते. अगर आपकी भी यही आदत है तो यह खबर बिल्कुल आपके काम की है. 80C के तहत छूट चाहते हैं और कोई निवेश नहीं कर पाए तो घबराए नहीं. आप बिना किसी निवेश के भी 80C में 1.50 लाख रुपए बचा सकते हैं.
क्या आपने इन उपायों पर गौर किया
बगैर कोई टेंशन लिए सबसे पहले अपना पीएफ एकाउंट चेक कीजिए. पीएफ एकाउंट में अच्छी खासी रकम जमा हो जाती है. यह 80C के तहत आता है.
क्या आपने घर खरीदा है. स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्री फीस भी 80C में कवर होता है. इस पर भी आप टैक्स बेनेफिट ले सकते हैं.
अगर आप होम लोन चुका रहे हैं, तो आप अपने बैंक से होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट मंगवा लीजिए. इंटरेस्ट और प्रिंसिपल के तौर पर आप जो रकम चुकाते हैं, उस पर भी टैक्स क्लेम का फायदा मिल सकता है.
अगर आपके स्कूल जाने लायक बच्चे हैं, तब तो कोई दिक्कत ही नहीं है. उनके स्कूल फीस के तौर पर चुकाई जा रही रकम पर भी आप टैक्स बचा सकते हैं. मजे़ की बात है कि ना सिर्फ स्कूल या कॉलेज बल्कि प्री-स्कूल की फीस रसीद दे सकते हैं.
अगर आपने लाइफ इंश्योरेंस लिया है तो उसके प्रीमियम पर भी आप टैक्स क्लेम कर सकते हैं. लेकिन इसकी एक शर्त है. बस शर्त यह है कि प्रीमियम सम अश्योर्ड के 10 फीसदी से कम होना चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.