live
S M L

जानिए Paytm से कैसे कर सकते हैं Mutual Funds में निवेश

म्यूचुअल फंड में निवेश SIP के द्वारा सिर्फ 100 रुपए से किया जा सकता है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन और KYC प्रोसेस पेपरलेस होगा

Updated On: Sep 09, 2018 07:26 PM IST

FP Staff

0
जानिए Paytm से कैसे कर सकते हैं Mutual Funds में निवेश

Paytm अब अपने यूजर्स को म्यूचुअल फंड में निवेश करने का ऑप्शन दे रहा है. यह निवेश Paytm मनी ऐप और वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है. म्यूचुअल फंड में निवेश SIP के द्वारा सिर्फ 100 रुपए से किया जा सकता है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन और KYC प्रोसेस पेपरलेस होगा.

कैसे कर सकते हैं Paytm मनी से म्यूचुअल फंड में निवेश?

- आप Paytm मनी वेबसाइट या Paytm मनी ऐप एंड्रॉयड या iOS डिवाइस के लिए डाउनलोड करें.

- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ई-मेल और पासवर्ड दर्ज कर Paytm अकाउंट को Sign in करें.

- 'Apply for Access' पर क्लिक करें.

- यूजर को वेटलिस्ट पर डाला जा सकता है, इस पर लिखा होगा कि कुछ अन्य लोग फिलहाल रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.

- यह पूरा प्रोसेस जल्दी करने के लिए. यूजर्स Paytm Money app में 'I Want Faster Access' पर क्लिक कर सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश

- म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपके पास बहुत सारे फैक्टर हैं. सबसे पहले अपने लिए निवेश का बेहतर ऑप्शन चुनें.

- इसके बाद अपना निवेश का मॉड चुने जैसे SIP या वन टाइम इन्वेस्टमेंट

- अब आपको पेमेंट करनी होगी. पेमेंट होने के बाद ट्राजेक्शन की टाइमलाइन आपको दिखेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi