बैंक घोटाले में फंसे हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनियों को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की कई विदेशी शाखाओं ने भी कर्ज दिया था. नीरव मोदी को मुंबई की ब्रैडी हाउस शाखा के अलावा इसी बैंक की हांगकांग और दुबई की शाखाओं से भी लोन मिला था. बैंक की एक आंतरिक जांच में हुए इस खुलासे के बाद यह रिपोर्ट सरकारी जांच एजेंसियों को सौंप दी गई है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक फायरस्टार डायमंड लिमिटेड हांगकांग और फायरस्टार डायमंड एफजेडई दुबई को बैंक की हांगकांग और दुबई ब्रांच ने भी लोन दिया है. यह दोनों ही कंपनियां हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हैं. हालांकि नीरव मोदी का धोखाधड़ी का मामला सार्वजनिक होने के बाद इन दोनों कंपनियों की इन शाखाओं से उधार लेने की सुविधा वापस ले ली गई.
162 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई शाखा के कुछ कर्मचारियों ने नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी की कंपनियों को कई वर्षों तक विदेश से आयात के लिए फर्जी गारंटी पत्र जारी किए. कई रिपोर्टों में इस गोरखधंधे को देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला बताया जा गया है. मालूम हो कि इस घोटाले के सामने आने के बाद से ही नीरव मोदी देश से फरार है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.