live
S M L

PNB की हांगकांग और दुबई शाखाओं ने भी दिया था नीरव मोदी को कर्ज

नीरव मोदी को मुंबई की ब्रैडी हाउस ब्रांच के अलावा इसी बैंक की हांगकांग और दुबई की शाखाओं से भी लोन मिला था

Updated On: Jun 27, 2018 07:08 PM IST

Bhasha

0
PNB की हांगकांग और दुबई शाखाओं ने भी दिया था नीरव मोदी को कर्ज

बैंक घोटाले में फंसे हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनियों को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की कई विदेशी शाखाओं ने भी कर्ज दिया था. नीरव मोदी को मुंबई की ब्रैडी हाउस शाखा के अलावा इसी बैंक की हांगकांग और दुबई की शाखाओं से भी लोन मिला था. बैंक की एक आंतरिक जांच में हुए इस खुलासे के बाद यह रिपोर्ट सरकारी जांच एजेंसियों को सौंप दी गई है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक फायरस्टार डायमंड लिमिटेड हांगकांग और फायरस्टार डायमंड एफजेडई दुबई को बैंक की हांगकांग और दुबई ब्रांच ने भी लोन दिया है. यह दोनों ही कंपनियां हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हैं. हालांकि नीरव मोदी का धोखाधड़ी का मामला सार्वजनिक होने के बाद इन दोनों कंपनियों की इन शाखाओं से उधार लेने की सुविधा वापस ले ली गई.

162 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई शाखा के कुछ कर्मचारियों ने नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी की कंपनियों को कई वर्षों तक विदेश से आयात के लिए फर्जी गारंटी पत्र जारी किए. कई रिपोर्टों में इस गोरखधंधे को देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला बताया जा गया है. मालूम हो कि इस घोटाले के सामने आने के बाद से ही नीरव मोदी देश से फरार है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi