live
S M L

चेकबुक, एटीएम निकासी पर नहीं लगेगा जीएसटी

क्रेडिट कार्ड बिल के बकाया भुगतान पर लगा विलंब शुल्क तथा नॉन रेजिडेंट इंडियन द्वारा बीमा की खरीद पर जीएसटी लगता रहेगा

Updated On: Jun 03, 2018 10:05 PM IST

Bhasha

0
चेकबुक, एटीएम निकासी पर नहीं लगेगा जीएसटी

बैंकों की एटीएम निकासी तथा चेकबुक जैसी ग्राहकों के लिए नि:शुल्क सेवाओं को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर रखा गया है. हालांकि क्रेडिट कार्ड बिल के बकाया भुगतान पर लगा विलंब शुल्क तथा नॉन रेजिडेंट इंडियन द्वारा बीमा की खरीद पर जीएसटी लगेगा.

राजस्व विभाग ने बैंकिंग, बीमा और शेयर ब्रोकर सेवाओं पर जीएसटी लागू होने के संबंध में ‘बार - बार उठने वाले प्रश्नों का निवारण (एफएक्यू)’ जारी कर इस संबंध में स्पष्टीकरण दिया है.

विभाग ने कहा कि शेयर, डेरिवेटिव्स और वायदा सौदों से जुड़े लेन-देन को भी जीएसटी दायरे से बाहर रखा गया है. वित्तीय सेवा विभाग ने पिछले महीने इस संबंध में राजस्व विभाग से संपर्क किया था.

पीडब्ल्यूसी में पार्टनर एवं लीडर (अप्रत्यक्ष कर) प्रतीक जैन ने कहा कि एफएक्यू काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जीएसटी के दृष्टिकोण से वित्तीय सेवाओं को सबसे जटिल माना जाता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi