live
S M L

GST: 1 जुलाई से किस सामान पर कितना लगेगा टैक्स, देखें पूरी लिस्ट

11 जून को जीएसटी काउंसिल ने 66 सामानों के टैक्स रेट में बदलाव किया था.

Updated On: Jul 04, 2017 11:18 AM IST

FP Staff

0
GST: 1 जुलाई से किस सामान पर कितना लगेगा टैक्स, देखें पूरी लिस्ट

1 जुलाई को जीएसटी लागू हो चुका है. जीएसटी के अन्तर्गत 1211 वस्तुओं पर पहले से ही टैक्स तय कर लिया गया था.

जीएसटी लागू होने के बाद अधिकतर वस्तुओं के बाजार मूल्य में कमी आई है. इसकी वजह यह है कि इन वस्तुओं पर लगने वाला प्रस्तावित टैक्स पहले लगे टैक्स से कम है.

11 जून को जीएसटी काउंसिल ने 66 सामानों के टैक्स रेट में बदलाव किया था. जिन सामानों के रेट में बदलाव है, उनमें स्कूल बैग, कंप्यूटर प्रिंटर, काजू, बच्चों की ड्रॉइंग बुक्स आदि शामिल हैं.

जीएसटी काउंसिल ने 9 में से 7 नियमों को मंजूरी दी है. बाकी 2 नियमों पर लीगल कमेटी फैसला करेगी. जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब के मुताबिक जो सामान तय किया था, उनमें ज्यादातर सामानों पर 5,12,18,28 फीसदी टैक्स लगा है.

बड़ी बात ये है कि अनाज को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है. केवल 19 फीसदी चीजें ही ऐसी होंगी जो 28 फीसदी टैक्स के दायरे में आएंगी. ऐसे में जानिए रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली इन अहम चीजों पर कितना लगने वाला है टैक्स...

किन चीजों पर लगेगा कितना टैक्स

एफएमसीजी और रिटेल

Capture11

1234

ऑटोमोबाइल

12123

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-गुड्स

1223434567890

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- सर्विसेस

Capture2

रियल स्टेट- गुड्स

Capture3

रियल स्टेट- सर्विसेज

Capture4

एनर्जी

Capture5

हॉस्पिटैलिटी

Capture6

ट्रांस्पोर्टेशन और एविएशन

Capture7

स्पेशल कैटेगरी गुड्स और सर्विसेज

Capture8

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi