live
S M L

अपने वादे पर खरा नहीं उतरी GST, बढ़ी कैश की मांग: HSBC

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अप्रैल में दावा किया था कि नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था ‘और अधिक औपचारिक’ हुई

Updated On: Jun 22, 2018 06:52 PM IST

Bhasha

0
अपने वादे पर खरा नहीं उतरी GST, बढ़ी कैश की मांग: HSBC

एक रिपोर्ट के अनुसार बहुचर्चित जीएसटी प्रणाली अपने एक सबसे बड़े वादे को अब तक पूरा नहीं कर पाई है. इसके अनुसार कहा गया था कि इस अप्रत्यक्ष कर प्रणाली से अर्थव्यवस्था और अधिक औपचारिक होगी और संगठित क्षेत्र का विस्तार होगा लेकिन अभी तक तो ऐसा कुछ हुआ नजर नहीं आ रहा है.

ब्रिटेन की ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है. इसमें कहा गया है कि इसके विपरीत जीएसटी प्रणाली से नकदी की मांग बढ़ी है.

इसमें कहा गया है, ‘जीएसटी प्रणाली मूल रूप से औपचारिकता (अर्थव्यवस्था में संगठित क्षेत्र के विस्तार) से संबद्ध थी. लेकिन हमारी राय में अब तक तो यह अपने उस वादे पर खरा नहीं उतरी है. न ही इससे नकदी की मांग कम हुई बल्कि उसमें बढ़ोतरी ही हुई है.’

हालांकि इसमें कहा गया है कि दीर्घकालिक स्तर पर जीएसटी से अर्थव्यवस्था और अधिक औपचारिक (संगठित) होगी.

जीएसटी एक जुलाई 2017 से लागू की गई. उसके बाद से इसमें अनेक बदलाव किए जा चुके हैं. यह शुरुआती दौर में कर रिफंड में देरी, नए आईटी नेटवर्क में प्रारंभिक दिक्कत और सेवाओं के लिए उच्च कर दर जैसे कई मुद्दों से जूझती नजर आई है.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘चलन में नकदी सामान्य से ज्यादा है यह ग्रामीण भारत के बेहतर प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि ‘अनौपचारिक’ क्षेत्रों के पुनरोद्धार के कारण है, नोटों के चलन में आने की वजह से है. ’

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अप्रैल में दावा किया था कि नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था ‘और अधिक औपचारिक’ हुई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi