live
S M L

जीएसटी काउंसिल बैठक: 60 वस्तुओं और सेवाओं पर घट सकता है GST रेट

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 60 सेवाएं और वस्तुएं 28% जीएसटी के दायरे से हटाई जाएगी.

Updated On: Oct 06, 2017 12:44 PM IST

FP Staff

0
जीएसटी काउंसिल बैठक: 60 वस्तुओं और सेवाओं पर घट सकता है GST रेट

जीएसटी काउंसिल की मीटिंग चल रही है और खबर आ रही है कि कई उत्पाद और सर्विसेज पर जीएसटी रेट में कटौती हो सकती है. इससे लगभग 60 उत्पाद और सेवाएं सस्ती हो जाएंगी.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, 60 सेवाएं और वस्तुएं 28% जीएसटी के दायरे से हटाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार, 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आने वाली कुछ वस्तुओं को 12 प्रतिशत के दायरे में लाया जा सकता है. इससे तकरीबन रोजमर्रा की 60 वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी.

सूत्रों के मुताबिक, लक्जरी सामानों को 28 प्रतिशत के जीएसटी रेट से हटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है. एसी रेस्‍टॉरेंट्स में खाने पर 18 फीसदी के बदले 12 फीसदी टैक्‍स देना होगा. बिना ब्रांडेड अनाज पर 12 फीसदी के बदले 5 फीसदी टैक्‍स लगेगा. वहीं, कृत्रिम ज्‍वैलरी पर 12 फीसदी के बदले 5 फीसदी टैक्‍स लग सकता है.

इसके पहले 9 सितंबर को भी सरकार ने भुने चने, कस्‍टर्ड पाउडर, धूप, अगरबत्‍ती, रेनकोट और रबर बैंड समेत रोजमर्रा की 40 वस्‍तुओं पर टैक्‍स कम करके सस्‍ता करने का फैसला लिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi