जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक 4 मई को होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में शुगर सेक्टर को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक जीएसटी काउंसिल की बैठक में चीनी पर सेस नहीं लगेगा. जीएसटी काउंसिल की बैठक के पहले आधिकारियों की बैठक खत्म हो गई है.
अधिकारियों की बैठक में चीनी पर सेस लगाने पर सहमति नहीं बनी है. राज्यों ने चीनी पर सेस लगाने का किया विरोध किया है. इथेनॉल पर जीएसटी घटाने पर भी सहमति नहीं बन पाई है. साथ ही माना रहा है कि जीएसटीएन को सरकारी कंपनी बनाने पर भी सहमति नहीं बनी है.
नहीं है इन प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटाने का प्रस्ताव
सूत्रों के मुताबिक सीमेंट, पेंट, होम अप्लायंसेज पर टैक्स घटाने का प्रस्ताव नहीं है. कई राज्य डिजिटल ट्रांजैक्शन के एवज में टैक्स छूट के पक्ष में नहीं हैं. कुछ राज्यों ने राजस्व के नुकसान का हवाला दिया है. हालांकि अंतिम फैसला जीएसटी काउंसिल लेगी, काउंसिल का अधिकारियों की राय से सहमत होना जरूरी नहीं है.
डिजिटल ट्रांजैक्शन पर फैसला संभव
सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक जीएसटी के तहत डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वालों को टैक्स में छूट देने पर विचार किया जा सकता है. ग्राहक और दुकानदार दोनों को डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर रियायत देने का प्रस्ताव है. जिसके तहत जीएसटी रिफंड में या फिर इनकम टैक्स रिटर्न में छूट देने की सिफारिश की गई है.
सूत्रों के मुताबिक ग्राहक को कैश बैक के तौर पर रियायत देने पर भी विचार किया जाएगा. जीएसटी काउंसिल जीएसटी के तहत प्रोविजनल रिफंड के 3 तरीकों विचार करेगी. प्रोविजनल रिफंड के तहत सामान खऱीदने वाले को इन्वॉयस मैचिंग से पहले ही इनपुट टैक्स क्रेडिट मिल जाएगा. काउंसिल की बैठक में जीएसटीएन को सरकारी कंपनी बनाने पर भी विचार होगा. अभी जीएसटीएन निजी कंपनी है.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.