असम के गुवाहटी में जीएसटी काउंसिल की 23वीं बैठक में शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. अब से सिर्फ 50 वस्तुओं पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. 28 प्रतिशत के दायरे में तंबाकू और सिगरेट अभी भी होंगे. च्यूइंगगम, चॉकलेट, वॉशिंग पाउडर, मार्बल और शेविंग क्रीम पर जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है. लग्जरी सामान पर टैक्स कम नहीं किया गया है. लग्जरी वस्तुओं पर 28 प्रतिशत ही टैक्स लगेगा.
हालांकि इससे सरकार को 20,000 करोड़ का नुकसान होगा. इससे पहले 28 प्रतिशत टैक्स के दायरे में करीब 227 वस्तुएं आती थीं.
सुशील मोदी ने कहा 'करीब 227 वस्तुएं 28 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आती थीं. अब इन्हें घटाकर 50 कर दिया गया है. जो वस्तुएं ज्यादा लग्जरी थीं उन पर टैक्स नहीं कम किया गया है. आम लोगों के उपभोग की वस्तुएं पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.'
Almost 227 items were there in 28% GST slab, now only 50 remain, which are mostly luxury items, rest have been put in 18%: Sushil Kumar Modi, Bihar Dy CM #GSTCouncilMeet pic.twitter.com/bjds4iVEJT
— ANI (@ANI) November 10, 2017
असम के वित्त मंत्री ने कहा 'जीएसटी मीटिंग में लिए गए फैसले ऐतिहासिक होंगे. कई महत्वपूर्ण फैसले व्यपारियों और उपभोक्ताओं के पक्ष में लिए गए हैं. अहम फैसले जैसे करीब 200 वस्तुओं को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत के दायरे में लाया गया है.'
#GST meeting will be path breaking, many crucial decisions in favor of traders, manufactures & consumers will be taken. Some important decisions already taken like reducing almost 200 goods from 28% to 18% slab: Himanta Biswa Sarma, Assam Finance Minister pic.twitter.com/VTWp2ULfnF
— ANI (@ANI) November 10, 2017
जीएसटी की दिक्कतों को देखने वाले पैनल के प्रमुख बिहार के उप मुख्यमंत्री और जीएसटी काउंसिल के सदस्य सुशील मोदी के मुताबिक, 28 फीसदी टैक्स के दायरे में आनेवाली ज्यादातर चीजों पर टैक्स घटाया गया है इसके साथ ही 200 रोज इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर टैक्स घटाया जा सकता है.
जीएसटी स्लैब में हो सकते हैं बड़े बदलाव
सरकार ने उपभोक्ताओं को तोहफा देते हुए सिर्फ 50 वस्तुओं पर 18 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया है. इनमें रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं के अलावा प्लास्टिक प्रोडक्ट और हैंड मैड फर्नीचर जैसे सामान सस्ते हुए हैं. इससे कंज्यूमर्स और इनकी मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों को राहत मिलेगी.
रोज इस्तेमाल होने वाली वस्तु जैसे मेकअप, इलेक्ट्रिक बल्ब पर टैक्स घट सकता है. रेस्टोरेंट में खाना भी सस्ता हो सकता है.इसके साथ ही रीयल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार हो सकता है जिसके कारण रीयल एस्टेट के दायरे में आने से घर खरीदना सस्ता हो सकता है.
रोजमर्रा की चीजों पर दिया सबसे ज्यादा ध्यान
- शैंपू पर भी सरकार ने टैक्स घटाकर 18 फीसदी कर दिया है. सुशील मोदी ने बैठक के बाद कहा कि आम लोगों पर पड़ने वाले बोझ पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.