live
S M L

खुदरा महंगाई दर दिसंबर 2018 में 2.19 फीसदी, 18 महीनों में सबसे कम

खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 2.19 फीसदी पर आ गई है.

Updated On: Jan 14, 2019 06:26 PM IST

FP Staff

0
खुदरा महंगाई दर दिसंबर 2018 में 2.19 फीसदी, 18 महीनों में सबसे कम

खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 2.19 फीसदी पर आ गई है. खाद्य उत्पादों की कीमतों में कमी की वजह से यह गिरावट दर्ज की गई. यह 18 महीनों का सबसे निचला स्तर है. आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक नवंबर में यह 2.33 फीसदी के स्तर पर थी. यह जून 2017 के बाद से दर्ज दर के सबसे निम्नतम स्तर पर है, जब यह 1.46 फीसदी था. वहीं थोक महंगाई दर भी घटकर 8 महीने के निचले स्तर 3.80 पर आ गई है.

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य मुद्रास्फीति दिसंबर में नकारात्मक बनी रही. यह शून्य से 2.51 फीसदी नीचे रही. नवंबर में खाद्य मुद्रास्फीति नकारात्मक 2.61 फीसदी पर थी. वहीं दिसंबर 2017 में यह 5.21 फीसदी पर थी.

वहीं सब्जियों, फलों और प्रोटीन वाले सामान जैसे अंडों की कीमत बढ़ोतरी घटी है और मांस, मछली और दालों की मुद्रास्फीति में मामूली तौर पर इजाफा हुआ है. दिसंबर में ईंधन और लाइट की मुद्रास्फीति 4.54 फीसदी रही. यह नवंबर में 7.39 प्रतिशत पर थी. साथ ही पेट्रोल, डीजल की कीमतों में आई गिरावट के कारण भी उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी घटी है.

दिसंबर की उपभोक्ता मुद्रास्फीति अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों के अनुरूप थी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक जनवरी के सर्वेक्षण के मुताबिक एक अर्थशास्त्री ने दिसंबर में उपभोक्ता मुद्रास्फीति की दर 2.20 प्रतिशत रहने की उम्मीद की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi