live
S M L

GDP Growth rate: सरकार ने GDP ग्रोथ रेट 6.7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी किया

GDP Growth rate: साल 2017-18 के लिए देश की जीडीपी की वृद्धि दर के 6.7 प्रतिशत के अनुमान को बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत किया गया.

Updated On: Jan 31, 2019 07:47 PM IST

FP Staff

0
GDP Growth rate: सरकार ने GDP ग्रोथ रेट 6.7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी किया

सरकार के जरिए जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान में संशोधन किया गया है. नए अनुमान के मुताबिक इसमें 0.5 फीसदी इजाफा होने की बात कही गई है. सरकार के जरिए वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 7.2 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया है. वहीं इससे पहले यह अनुमान 6.7 फीसदी का लगाया गया था.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2017-18 के लिए देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की वृद्धि दर के 6.7 फीसदी के अनुमान को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही इस अनुमान को बढ़ाकर 7.2 फीसदी किया गया. अनुमान में इस बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) का कहना है कि वास्तविक जीडीपी या स्थिर मूल्यों (2011-12) 2017-18 के लिए जीडीपी 131.80 लाख करोड़ रुपए  और वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 122.98 लाख करोड़ रही. इसी आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 में यह 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी दिखा रहा है. हालांकि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान यह 8.2 फीसदी दिखा रहा था.

वहीं 2017-18 के दौरान, प्राथमिक (कृषि, वानिकी, मछली पकड़ने और खनन और उत्खनन सहित), माध्यमिक (विनिर्माण, बिजली, गैस, पानी की आपूर्ति और अन्य उपयोगिता सेवाओं, और निर्माण) और तृतीयक (सेवा) क्षेत्रों की विकास दर का अनुमान भी लगाया गया है. इनमें क्रमश: 6.8 फीसदी, 7.5 फीसदी और 8.4 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. पहले यह अनुमान क्रमशः 5 फीसदी, 6 फीसदी और 8.1 फीसदी था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi