live
S M L

असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शुरू हुई PMSYM स्कीम, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत लोगों को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपए हर महीने पेंशन दी जाएगी. देशभर में 3.13 लाख साझा सेवा केंद्रों (CSC) पर इस योजना से जुड़ा जा सकता है

Updated On: Feb 17, 2019 05:31 PM IST

Bhasha

0
असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शुरू हुई PMSYM स्कीम, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

अंतरिम बजट में असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए घोषित प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (PMSYM) योजना शुरू हो चुकी है. देशभर में 3.13 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर इस योजना से जुड़ा जा सकता है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपए हर महीने पेंशन दी जाएगी.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाले विशेष निकाय CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिडेट ने PMSYM योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 साल की उम्र के  लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि योजना से जुड़ने वाले कामगारों को उनके अंशदान पर 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी.

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019-20 में इस योजना का ऐलान किया था. इसका क्रियान्वयन श्रम मंत्रालय की तरफ से  किया जा रहा है. योजना का लाभ 15,000 रुपए प्रति महीना तक कमाने वाले असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिलेगा.

10 करोड़ लोगों को याजना से जोड़ने का लक्ष्य

सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना से पांच सालों में 10 करोड़ श्रमिकों को जोड़ लिया जाए. लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए और उनका रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की मदद ली गई है.

रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इन चीजों की होगी शुरुआत

अधिकारी ने बताया कि SPV नेटवर्क के तहत देशभर में 3.13 लाख CSC आते हैं. इनमें से 2.13 लाख CSC ग्राम पंचायत के स्तर पर हैं. योजना के तहत नामांकन सभी सीएससी की तरफ से किया जाएगा. असंगठित क्षेत्र के कामगार अपने नजदीकी CSC जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड और सैविंग्स अकाउंट  या जनधन खाते की पासबुक लेकर जाना होगा. पहले महीने का अंशदान उन्हें नकद में देना होगा.

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया ने PMSYM के लिए आवेदन फॉर्म तैयार किए हैं. इसके अलावा वह योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वालों को खास आईडी नंबर भी जारी करेगी. CSC ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया योजना के क्रियान्वयन के लिए श्रम मंत्रालय की खास भागीदार है.

ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी इस योजना से  जोड़ा जाएगा

CSC दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में बैंकों के प्रतिनिधि के रूप में भी काम करते हैं. ये केंद्र PMSYM के तहत रजिस्ट्रेशन के इच्छुक लोगों को CSC में बैंक अकाउंट खोलने में भी मदद करेंगे और इसके लिए लोगों को बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी.

वेब पोर्टल या मोबाइल एप से भी कर सकेंगे नामांकन

अधिकारी ने बताया कि बाद के चरण में मंत्रालय PMSYM वेब पोर्टल या मोबाइल एप के जरिए भी नामांकन कर सकता है. ऐसी स्थिति में लोग आधार नंबर-सैविंग्स अकाउंट खाते या जनधन खाते के जरिए स्व सत्यापन कर सकेंगे.

किन-किन लोगों को देने होंगे कितने रुपए?

इस योजना में 18 साल की उम्र में जुड़ने वाले श्रमिकों को 55 रुपए हर महीने जमा करने होंगे. योजना से 29 साल की उम्र में जुड़ने वालों को 100 रुपए और 40 साल की उम्र में जुड़ने वालों को 200 रुपए का हर महीने देने होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi