live
S M L

Google-Flipkart Scheme: Google Pixel खरीदने पर मिलेगा 7000 रुपए का डिस्काउंट, जानिए कैसे

रेफरल कोड के इस्तेमाल से तुरंत 7000 रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा, वहीं रेफरल कोड भेजने वाले को 2000 रुपए का फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाऊचर मिल जाएगा

Updated On: Dec 13, 2018 03:28 PM IST

FP Staff

0
Google-Flipkart Scheme: Google Pixel खरीदने पर मिलेगा 7000 रुपए का डिस्काउंट, जानिए कैसे

गूगल ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर Google Nexus और Google Pixel के यूजर्स के लिए रेफरल प्रोग्राम शुरू किया है. इसमें Google Nexus और Pixel के यूजर्स अपने जान पहचान के लोगों को Pixel 3 और Pixel 3XL खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हुए रेफरल कोड शेयर कर सकते हैं.

इसके बाद अगर कोई रेफरल कोड के जरिए Pixel 3 और Pixel 3XL खरीदता है तो रेफरल कोर्ड भेजने वाले को भी फायदा होगा. यह प्रोग्राम 20 दिसंबर तक वैलिड है. इस रेफरल कोर्ड के जरिए फोन खरीदने वाले को 7000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. Google Pixel का प्राइस रेंज 71,000 रुपए से लेकर 92,000 रुपए तक है.

दूसरी तरफ कोड भेजने वाले को 2000 रुपए का फ्लिपकार्ट का वाउचर मिलेगा. इन वाउचर्स का इस्तेमाल 24 दिसंबर तक वैलिड है.

कैसे उठाए फायदा?

- सबसे पहले Nexus या Pixel के यूजर्स को फ्लिपकार्ट ऐप पर लॉगइन करना होगा.

- लॉग इन करने के बाद यूजर्स को रेफरल प्रोग्राम का बैनर दिखेगा.

- उस बैनर पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसपर उन्हें इस प्रोग्राम से जुड़े सभी नियम और शर्तें मिलेंगी.

- वहां उन्हें अपना e-mail एड्रेस लिखना होगा.

- उस ID पर एक mail आएगा जिसमें एक लिंक होगा.

- इस लिंक के इस्तेमाल से डिस्काउंट मिल सकेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi